Amu News TB Chest मामलों में JNMC को प्रथम स्थान मिला Professor Shamim ने कहा शुक्रियां

TB Chest AMU के मामलों की रिपोर्टिंग में जेएन मेडिकल कालिज के श्वसन चिकित्सा विभाग को प्रथम स्थान मिला।

Amu News अलीगढ़, 4 जनवरीः Aligarh Muslim University’s J.N. Medical college के श्वसन चिकित्सा विभाग को प्लमोनरी कोच के साथ-साथ अतिरिक्त प्लमोनरी तपेदिक में तपेदिक को सूचित करने में उत्तर प्रदेश के 67 मेडिकल कॉलेजों में से पहला विभाग घोषित किया गया है।

JN Medical College AMU के श्वसन चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद शमीम और राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के नोडल अधिकारी डॉ. नफीस अहमद खान को हाल ही में एसजीपीजीआई, लखनऊ में आयोजित 46वीं यूपी राज्य टास्क फोर्स एनटीईपी बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, श्री पार्थ सारथीसेन शर्मा से विभाग के प्रथम स्थान घोषित होने से सम्मान से नवाजा गया।

इस अवसर पर एनटीईपी जोनल टास्क फोर्स (उत्तरी क्षेत्र) के अध्यक्ष प्रोफेसर सूर्यकांत, यूपी स्टेट टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. जी. वी. सिंह और वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट और राष्ट्रीय टास्क फोर्स, एनटीईपी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद भी मौजूद रहे।

Professor Shamim AMU ने कहा कि उपरोक्त वरिष्ठ अधिकारियों ने जेएनएमसी के श्वसन चिकित्सा विभाग के प्रयासों की सराहना की और 2025 तक इस घातक बीमारी को खत्म करने के देश के संकल्प की सफलता में जेएन मेडिकल कालिज की सेवाओं को सराहा गया।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store