जेएनएमसी में वार्ड निर्माण के लिए 31 लाख का चैक सहकुलपति को सौंपा
Amu News अलीगढ़, 19 मार्चः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, एएमयू के यूनानी चिकित्सा संकाय की पूर्व डीन, प्रो. कमर अख्तर काजमी (सेवानिवृत्त), एएमयू के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर और सेंटर फॉर ग्रीन एंड रिन्यूएबल एनर्जी की समन्वयक डॉ. सफिया अख्तर काजमी और एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. फराह नसरीन ने एएमयू के प्रो वाइस चांसलर प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी), एएमयू में दो विशेष वार्डों के निर्माण में सहायता के लिए 31,06,000 रुपये का चेक भेंट किया।
आभार व्यक्त करते हुए, प्रो. मोहसिन खान ने कहा कि यह परोपकारी कार्य एएमयू में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के योगदान देने की संस्कृति को प्रेरित करते हैं और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के हमारे मिशन को मजबूत करते हैं।
प्रो. कमर अख्तर काजमी ने कहा कि हम अपने मातृ संस्था को कुछ देना चाहते हैं और चिकित्सा बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए अपने प्रयासों को समर्पित करना चाहते हैं, ताकि सभी के लिए बेहतर रोगी देखभाल सुनिश्चित हो सके।