Amu News women’s day पर दो महिला प्रोफेसर ने JNMCH Ward के लिए 31 लाख का दान

जेएनएमसी में वार्ड निर्माण के लिए 31 लाख का चैक सहकुलपति को सौंपा

Amu News अलीगढ़, 19 मार्चः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, एएमयू के यूनानी चिकित्सा संकाय की पूर्व डीन, प्रो. कमर अख्तर काजमी (सेवानिवृत्त), एएमयू के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर और सेंटर फॉर ग्रीन एंड रिन्यूएबल एनर्जी की समन्वयक डॉ. सफिया अख्तर काजमी और एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. फराह नसरीन ने एएमयू के प्रो वाइस चांसलर प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी), एएमयू में दो विशेष वार्डों के निर्माण में सहायता के लिए 31,06,000 रुपये का चेक भेंट किया।

आभार व्यक्त करते हुए, प्रो. मोहसिन खान ने कहा कि यह परोपकारी कार्य एएमयू में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के योगदान देने की संस्कृति को प्रेरित करते हैं और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के हमारे मिशन को मजबूत करते हैं।

प्रो. कमर अख्तर काजमी ने कहा कि हम अपने मातृ संस्था को कुछ देना चाहते हैं और चिकित्सा बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए अपने प्रयासों को समर्पित करना चाहते हैं, ताकि सभी के लिए बेहतर रोगी देखभाल सुनिश्चित हो सके।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store