Amu News अलीगढ़, 20 सितंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के एनेस्थेटिक्स एवं क्रिटिकल केयर विभाग की स्नातकोत्तर छात्रा डॉ. लिंगनीलम हेसी हाओकिप और डॉ. विग्नेश कुमार ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में आयोजित भारतीय एनेस्थेटिक्स कॉलेज के 15वें राष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीएसीओएन 2024) में मौखिक पेपर प्रस्तुति और पॉइंट ऑफ केयर अल्ट्रासाउंड क्विज में क्रमशः तीसरा पुरस्कार जीता।
डॉ. हेसी ने “एनेस्थेटिक्स से उभरने के दौरान मध्य मस्तिष्क धमनी वेग में एकल खुराक एस्मोलोल और लिडोकेन के प्रभाव का तुलनात्मक विश्लेषण” शीर्षक से अपना अध्ययन प्रस्तुत किया। उन्होंने अपना अध्ययन एनेस्थेटिक्स एवं क्रिटिकल केयर विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. उबैद ए. सिद्दीकी की देखरेख में तैयार किया। विभाग के अध्यक्ष प्रो. हम्माद उस्मानी और शिक्षकों ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी।