अलीगढ़, 17 मईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एकीकृत हरित एवं नवीकरणीय ऊर्जा केंद्र से हरित ऊर्जा एवं सतत विकास में एम.टेक. कर रहे सैयद अबुजर सुहैल ने हाल ही में तुर्की के दियारबाकिर स्थित डिकल विश्वविद्यालय में आयोजित 8वीं अंतर्राष्ट्रीय हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी कांग्रेस में शोधपत्र प्रस्तुत किया।
शोध पत्र का शीर्षक ‘ग्रीन हाइड्रोजन, बिजली और कूलिंग के उत्पादन के लिए सोलर टॉवर और विंड टर्बाइन द्वारा संचालित हाइब्रिड ट्राइजेनरेशन सिस्टम का एक व्यापक 4ई विश्लेषण और बहुउद्देश्यीय अनुकूलन’ था, जिसके सहलेखक डॉ. फैजान खालिद और प्रो. मोहम्मद रिहान है।
तीन दिवसीय कांग्रेस में हाइड्रोजन ऊर्जा पर केंद्रित प्रौद्योगिकियों के बारे में दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों के शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।