अलीगढ़ 26 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ. आमिर रियाज ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी द्वारा आयोजित विश्व से सामंजस्यः बौद्ध धर्म और व्यावहारिकता के परिप्रेक्ष्य से विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बौद्ध धर्म और इस्लाम के बीच समानताओं पर एक शोधपत्र प्रस्तुत किया।
डॉ. रियाज ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों धर्मों में भौगोलिक और समय रेखा के अंतर हैं, हालांकि कुछ दार्शनिक और नैतिक पहलू हैं जो इन दोनों धर्मों और दर्शनों में समान हैं। उन्होंने कहा कि बुद्ध को उनके विश्वास और इस्लाम की विभिन्न समानताओं के आधार पर भी पैगंबर माना जा सकता है, जैसा कि प्रमुख उर्दू कवि अल्लामा इकबाल ने बुद्ध पर अपनी कविता में कहा है।