Acting VC AMU के खिलाफ जंतर मंतर दिल्ली में VC Pannel के लिए Historical Protest

Amu vc news: इतिहास में पहली बार AMU Acting VC के खिलाफ जंतर मंतर दिल्ली में VC Pannel के लिए धरना.

वीसी पैनल बनाने की मांग को लेकर लगातार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र और टीचिंग और नॉन टीचिंग और साथ में ओल्ड बॉयज अलीगढ़ का लगातार एएमयू एक्टिंग वीसी प्रोफेसर गुलरेज से मांग चल रहा है।

सितंबर की शुरुआत में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और पूर्व सांसद dr adeeb और ignou पूर्व प्रो वाईस चांसलर एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सीनियर मोस्ट अलीग Dr Basir और सीनियर अलीग Parcham Party of India अध्यक्ष प्रोफेसर Ali Amir और सीनियर छात्रसंघ पूर्व मेंबर एवं पूर्व एजुकेशन मिनिस्टर उत्तर प्रदेश Dr Masood अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय amu में आए और amu vc panel ना बनाने की वजह पूछने को लेकर Alig बिरादरी से मीटिंग की और प्रो वाइस चांसलर मौजूद amu acting vc Professor Gulrez द्वारा न मिलने का समय देने पर इतिहास में पहली बार सीनियर अलीग द्वारा आधिकारिक आवास पर नोटिस चिपकाए गया‌।

AMU Protest at Jantar Mantar Delhi

और साथ में अल्टीमेटम दिया गया की 30 सितंबर तक amu vc pannel नहीं बना तो कैंपस से बाहर निकाल कर दिल्ली जंतर मंतर पर अधिक बिरादर के साथ मिलकर AMU Act बचाने की लड़ाई लड़ी जाएगी।

Hind Rashtra से बात करते हुए कहा जंतर मंतर पर ठीक सर सैयद डे के पहले 15 अक्टूबर 2023 को धरना प्रदर्शन किया जाएगा सैयद अबरार चीकू और सीनियर अलीग डॉ आजम बेग का कहना है की protest दोपहर दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक चलेगा और वहां पर सीनियर और जूनियर alig बिरादरी मिलकर उनके द्वारा नई रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा की कई सालों से छात्र संघ यूनियन बहाल नहीं हो पाई यह छात्रों के हुकुक के खिलाफ है।

पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अदीब सीनियर मोस्ट अलीग इग्नू प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर बशीर और सीनियर अलीग PPI Aligarh अध्यक्ष अध्यक्ष प्रोफेसर सय्यद अली अमीर ने hind rashtra से बात करते हुए बताया कि एएमयू एक्टिंग वीसी प्रोफेसर गुलरेज का हम लोगों से नाम मिलना और इस तरह से बर्ताव करना कि वह परमानेंट वॉइस चांसलर हो, सीनियर अलीग बिरादरी का अपमान है और साथ में पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर तारीख मंसूर द्वारा जो टीम बनाई गई थी उसके तहत यूनिवर्सिटी चल रही है और वह मौजूदा हालात में भाजपा के mlc और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं जो इनडायरेक्ट तरीके से यूनिवर्सिटी amu act के खिलाफ जाकर तकरीबन 1 साल से भी ज्यादा समय से यूनिवर्सिटी अवैध तरीका अपनाकर चल रही है।

हिंद राष्ट्र से बात करते हुए उन्होंने कहा अब तक वीसी पैनल नहीं बना मौजूदा AMU एक्टिंग वाइस चांसलर पर एक सवाल खड़ा होता है हां अगर वह परमानेंट amu act के तहत बन करके आते हैं तो फिर कोई दिक्कत नहीं है लेकिन सवाल यह है कि जो उनकी जिम्मेदारी है वह निभा क्यों नहीं रहे हैं।

AMUTA AMU अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद खालिद ने कहा Aligarh Muslim University का वीसी पैनल अब तक बनकर तैयार हो जाना चाहिए और लगातार एएमयू के छात्र और टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ इसके लिए एएमयू एक्ट बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं हमें किसी भी व्यक्ति विशेष से नहीं हमें उसे पर सवाल है के अब तक पैनल बन जाना चाहिए और ना बनना सवाल खड़ा करता है।

हिन्द राष्ट्र से बात करते हुए कहा कि हम सीनियर अलीग बिरादर के साथ हैं और जंतर मंतर पर चल रहे प्रोटेस्ट पर पूरा समर्थन है बहुत से फैसले होते हैं इमरजेंसी में regular VC अपने विशेष अधिकार का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है और ऐसे में एक्टिंग वाइस चांसलर का लंबे समय तक रहना यूनिवर्सिटी एक्ट को नुकसान पहुंचा सकता है बहुत से फैसला इस दौरान लिए जाएंगे जो यूनिवर्सिटी एक्ट के खिलाफ होगा। सिलेक्शन कमिटी पर acting vice chancellor amu का हस्तक्षेप करना यूनिवर्सिटी एक्ट के खिलाफ है।

वही दिल्ली ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी एडवोकेट मोहम्मद शहंशाह खान ने बताया जंतर मंतर प्रोटेस्ट सीनियर अलीग बिरादर और छात्रों की मदद से कामयाब होगा और हमारा मकसद यह है कि वीसी पैनल जो अब तक बन जाना चाहिए था वह बना नहीं और उसके बनने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा कुछ ताकते यूनिवर्सिटी को कमजोर करना चाहती हैं एक्ट में हस्तक्षेप करना चाहती हैं जिसे अलीग बिरादरी कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका तय समय पर सही जवाब देगा।

hindrashtra से बात करते हुए उन्होंने कहा सांसद कुंवर दानिश अली की बात हुई थी उनसे यह जवाब मिला की दिल्ली से इशारा नहीं है की वीसी पैनल बनाया जाए तो उन्होंने कहा कि इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं एएमयू एक्ट में दखलअंदाजी करने की किस लेवल पर तैयारी चल रही है।

वही हाल ही में एक कांफ्रेंस में लंदन visit करने वाले Dr Azam Beg ने अपनी तैयारी को लेकर कहा कि जिस तरीके से amu acting vice chancellor जो अब तक अपनी मनमानी कर रहे हैं सबको पता है वह किसके इशारे पर काम कर रहे हैं और वह जिनके इशारे पर काम कर रहे हैं वह किसके इशारे पर काम कर रहे हैं इन सब के बीच में एएमयू एक्ट के खिलाफ कोई जाएगा इसे alig fertinity amu किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। और सबसे पहले छात्र संघ की यूनियन को कमजोर किया गया चुनाव न कर असल में कैंपस को लोकतंत्र ढांचा को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है छात्रों की आवाज दबाई जा रही है और आज हाल यह है की वीसी पैनल जो बन जाना चाहिए था वह अब तक नहीं बना। और उन्होंने कहा कि हम फिर से साफ-साफ कह देना चाहते हैं की छात्र संघ यूनियन बहस होनी चाहिए उनका तय समय पर चुनाव होना चाहिए और वीसी पैनल बनाने की जो संघर्ष है वह जारी रहेगी।

Hindrashtra से बात करते हुए कहा एएमयू छात्र और अलीग बिरादरी दिखा देंगे कि एएमयू एक्ट के खिलाफ जाने का नतीजा क्या हो सकता है और अपने संघर्षों के साए में वीसी पैनल बनाकर ही दम लेंगे।


विज्ञापन देकर स्वतंत्र न्यूज़ चैनल को समर्थन करें। WhatsApp: 9927373310

खबर सूचना एवं प्रेस विज्ञप्ति भेजें:

hindrashtra@outlook.com

Follow the hindrashtra.com🇮🇳Hind Rashtra हिन्द राष्ट्र ھند راشٹر🌹 channel on WhatsApp:

https://whatsapp.com/channel/0029VaADevzLikg6QEd4T52R


*AMU रेगुलर वाइस चांसलर के लिए Pro vc lodge का घेराओ।*
https://fb.watch/n6MqA8y2fb/?mibextid=RUbZ1f

*AMU रेगुलर वाइस चांसलर के लिए Pro vc lodge का घेराओ कर नोटिस लगाया गया।*
AMU छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारी और एएमयू प्रशासन आमने-सामने।
https://fb.watch/n6Mu5OH0H0/?mibextid=RUbZ1f

*AMU रेगुलर वाइस चांसलर के लिए AMU Teaching Staff Club पर प्रेस वार्ता।*
https://fb.watch/n6MBlaGn4y/?mibextid=RUbZ1f

hindrashtra.com पर लाइव देखें और अलीग बिरादरी में शेयर करें।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store