Delhi Police Special Cell: पाकिस्तानी अवैध नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की स्पेशल सेल( Special Cell) ने लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से पाकिस्तानी नागरिकता (Pakistani nationality) को गिरफ्तार किया है।

वह एक भारतीय नागरिक की फर्जी आईडी के साथ रह रहा था। आतंकवादी के पास से एक एके-47 राइफल के साथ एक अतिरिक्त मैगजीन व 60 राउंड, एक हथगोला, 50 राउंड के साथ 2 अत्याधुनिक पिस्टल जब्त की गई है।

दिल्ली में सर्चिंग तेज
पकड़े गए आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत निवासी मोहम्मद असरफ के रूप में हुई है। वह दिल्ली में पहचान छिपाकर रह रहा था। उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और अन्य प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है। वो यहां रमेश पार्क, लक्ष्मी नगर में रह रहा था। आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
त्यौहारों से पहले सुरक्षाबल अलर्ट
त्यौहारों पर आतंकवादी गतिविधियों का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबल अलर्ट हैं। दिल्ली में आतंकी की गिरफ्तारी को NIA एक बड़ी सफलता बता रहा है। हाल में NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। यह कार्रवाई लगातार जारी है। आशंका जताई जा रही है कि आतंकवादी त्यौहारों पर कोई साजिश रच रहा था।
पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट
एक अधिकारी के अनुसार, सुरक्षा के मद्देनजर जनता को अलर्ट किया गया है। लोगों को संदिग्ध लोग या चीजें दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। किरायेदारों का सत्यापन किया जा रहा है। साइबर कैफे, सिम कार्ड विक्रेताओं और सेकेंड हैंड कार डीलरों को भी खरीदारों की पूरी डिटेल रखने को कहा जा रहा है
By; Poonam Sharma
ताज़ातरीन खबरों के लिए पढ़े हिंद राष्ट्र
खबर वही जो आपके लिए सही
Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store