अलीगढ़ 09 नवंबर 2024 : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि कक्षा 09-10 एवं कक्षा 11-12 में अध्ययनरत अन्य पिछड़े वर्ग के जिन छात्र–छात्राओं द्वारा आवेदन पत्र भर दिया गया है, उन्हें नवम्बर 2024 में ही छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति की धनराशि प्रेषित की जानी है, इसलिए सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के स्तर पर लम्बित समस्त आवेदनपत्रों को अनिवार्य रूप से अग्रसारित किये जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने जिले के कक्षा 09 से 12 तक के समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य व प्राचार्यों से अनुरोध किया है कि वे छात्रवृत्ति व शुल्कप्रतिपूर्ति का आवेदन पत्र भर चुके अन्य पिछड़े वर्ग के समस्त छात्र–छात्राओं से आवेदनपत्र जमा कराकर परीक्षणोंपरान्त सही पाये जाने पर अपने लॉगिन से तत्काल अग्रसारित करना सुनिश्चित करें।