प्यारे अलीगढ़वासियों को पावन पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं: पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान

अलीगढ़। दिनांक 5 नवम्बर 2021 को पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह नें पावन त्यौहार दीपावली के शुभ अवसर पर अपनी विधानसभा कोल-75 के गांव सीहोर, नगला ढ़क, भाँकरी अहिवासी, सौनोठ, बझेड़ा, बालू खेड़ा, अधौन, असगरपुर और अन्य माजरों में अपनी प्यारी जनता के बीच जाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी ।

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने कहा ग्रामीण क्षेत्र की जनता से जो प्यार मुझे मिला कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रिय जनता ने “छाज” पिला कर पुरानी यादें ताजा कर दीं। इस मौके पर मेरे साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सगीर अहमद साहब, समाजवादी पार्टी जिला पंचायत सदस्य श्री बबलू होल्कर जी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ से श्री दीपक बघेल जी, बालू खेड़ा से श्री कौशल किशोर प्रजापति जी, भाँकरी अहिवासी से श्री सुरेंद्र चंद्र शर्मा जी (स्वतंत्रता सेनानी), श्री श्याम सुंदर पंडित जी, उमेश जी, विनोद जी, दानिश अब्बासी, ठा. अजय प्रताप सिंह जी, राम भरोसे लाल जी, नगला ढ़क से राजकुमार जी, सौनोठ लालू भाई, ठा. नितिन जी, संदीप कुमार जी, भरथुआ से प्रवेश जी, अनोखेलाल जी, विजेंद्र जी, श्री सत्य प्रकाश जी, छोटेलाल जी, बालू खेड़ा से गौरव सिंह, बंटी भाई, रमेश चंद जी, अभिषेक सिंह मंत्री जी, असगरपुर से पंकज शर्मा जी, आदि गांव के बहुत गणमान्य लोगों से बहुत अच्छी मुलाकात हुई। और कभी ना भुलाए जाने वाला सम्मान जो मुझे आज मिला मैं उसे कभी भुला नहीं सकता।

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने कहा आज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। सच्चा प्यार और सम्मान जब मिलता है तो यही खुशी महसूस होती है। मैं तहे दिल से अपने प्यारे गांव वासियों का इस सम्मान के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra