जिला ब्यूरो चीफ मोहोम्मद सलमान
एसपी कार्यालय पहुंचे प्रबंधक के परिजन व अन्य।
हाथरस के रसगंवा स्थित डीएल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल के परिवार और गांव के कई लोग मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और कक्षा 2 के छात्र कृतार्थ की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग की। परिजनों का आरोप है कि कक्षा 8 का एक छात्र इस हत्याकांड में संलिप्त हो सकता है।
कृतार्थ की तबीयत बिगड़ने पर आगरा ले जाया गया था
प्रबंधक दिनेश बघेल की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए प्रार्थना पत्र में बताया कि 23 सितंबर की सुबह करीब 5 बजे प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह का उनके पति को फोन आया, जिसमें बताया गया कि कक्षा 2 के छात्र कृतार्थ की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। दिनेश बघेल तुरंत कृतार्थ को डॉक्टर के पास ले गए, जिन्होंने उसे आगरा रेफर कर दिया। कृतार्थ को आगरा के जेके हॉस्पिटल और कृष्णा हॉस्पिटल में दिखाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का केहना है दिनेश बघेल पर हमला
आगरा से लौटते समय सादाबाद चौराहे पर कृतार्थ के परिजनों ने दिनेश बघेल की गाड़ी रोककर गाली-गलौज और मारपीट की। इसके बाद सादाबाद पुलिस ने दिनेश बघेल को हिरासत में ले लिया। बाद में कृतार्थ के पिता श्रीकृष्ण ने बघेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।दिनेश बघेल, प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह, अध्यापक वीरपाल सिंह, रामप्रकाश सोलंकी और दिनेश के पिता जसोधन सिंह को पुलिस ने 4 दिन तक हिरासत में रखने के बाद जेल भेज दिया। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने गलत खुलासा किया है और असली आरोपी कक्षा 8 का एक छात्र हो सकता है।
पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट की मांग
परिजनों ने प्रार्थना पत्र में कहा कि उक्त छात्र शरारती प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ कई शिकायतें पहले भी आई हैं। साथ ही, प्रबंधक दिनेश बघेल घटना के समय घर पर मौजूद थे, और उनके पिता स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। परिजनों ने पुलिस द्वारा किए गए खुलासे पर सवाल उठाते हुए इस मामले में सीबीआई जांच, पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट की मांग की है।