Siwan Lok Sabha 18 से निर्दलीय चुनाव लड़ रही Rjd पार्टी संस्थापक सदस्य पूर्व सांसद वीर dr mohammad shahabuddin की पत्नी hena shahab को “सब रंग” का मिल रहा है साथ?
Siwan News : आपको बता दे दो बार के विधायक और चार बार के सांसद मरहूम डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब लगातार राजद के टिकट से तीन बार चुनाव हार रही है और यही वजह है कि बीते दिनों उन्होंने फैसला लिया की एक पार्टी के चक्कर में सिवान जो कि उनका मानना है वह उनके परिवार है लोग बिखेर रहे हैं इसी वजह से उन्होंने सामान लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का फैसला निर्दलीय ही किया है.
hindrashtra.com से हुई खास बातचीत।
हिना साहब ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनका (Mohammad Shahabuddin) फोटो बैनर पर इस्तेमाल किया जाता है लेकिन पटना पार्टी मुख्य मुख्यालय में विकास पुरुष डॉक्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब की पुण्यतिथि नहीं मनाई जाती है जहां एक तरफ उनके चाहने वाले समर्थक मानते हैं वहीं दूसरी तरफ पार्टी के सिर्फ मौजूद नीता वीर मोहम्मद शहाबुद्दीन को भुलाने की कोशिश कर रहे हैं.
हालांकि तेजस्वी यादव का यह रवैया 2019 लोकसभा में भी देखने को मिला था जब वह सिवान लोकसभा के लिए दूसरे प्रत्याशी की ओर देखने की बात कर रहे थे हालांकि इस वक्त पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन हयात से थे शायद यही कारण था लाल यादव ने कहा कि सिवान की सीट को छेड़छाड़ करने की कोशिश भी ना करना और इस बात पर फटकार भी लगी।
हालांकि हिना सब सिर्फ सिवान लोकसभा में ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में निर्दलीय ही समाज में लोगों के बीच में दिखाई दे रही थी इसी वजह से इस बार पार्टी सिर्फ के नेताओं ने आखिरी आखिरी वक्त तक मनाने की कोशिश की हिना मैडम मान जाए और पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़े हालांकि पार्टी मनाने में नाकामयाब रही।
जहां एक तरफ लोग संसद और विधायक बनने के लिए पटना पार्टी मुख्यालय पर लगातार जमघट लगाए रहते हैं वहीं एक नेत्री ऐसी भी है जो अपने दम पर समाज के बीच में समाज के लोगों के लिए हर समय हर मुसीबत में दिखाई देती है।
(Hena Shahab Interview Siwan Lok Sabha Election 2024)
आप बहुत से लोकसभा (2024 lok saba election 20224 )चुनाव के लिए कैंडिडेट का इंटरव्यू देखा होगा पर किसी के मुंह से धर्म और जाति के अलावा कोई बात नहीं निकल रही होगी और इस माहॊल में भी हिना साहब का विकास जैसे मुद्दों पर अटल रहना उनके अंदर पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की परछाई झलक रही है।
( Hena Shahab) उनका मानना है कि सिवान लोकसभा क्षेत्र मेरा परिवार है और यहां के सारे रंग हमारे हैं।
और आप देख रहे होंगे की पूरा सिवान लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा जनता के बीच में हर रंग और जात बिरादरी के बीच में हिना साहब और उनके लोग दिखाई दे रहे हैं हालांकि और प्रत्याशी भी अपना दम दिखा रहे हैं।
राजनीतिक पंडितों की माने तो उनका मानना है कि हिना साहब को मुस्लिम समुदाय का एक तरफ वोट मिलेगा और दूसरी तरफ बड़ी जाति का उनके पार्टी छोड़ने की वजह से एक तरफ वोट मिलेगा और वैसे भी वह दलित और ओबीसी वर्गों के लिए हमेशा काम आती है इसी वजह से उन्हें उसे समाज का भी वोट मिलेगा और यादव समाज हमेशा सहायक समर्थक रहा है तो वहां से भी उनको ज्यादा वोट मिलेंगे और वहां पार्टी फैक्टर काम sahab फैक्टर ज्यादा है.