Amu News अलीगढ़ 22 मईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग के दो छात्रों उत्सव भटनागर व रहमा मनल को मेसर्स होंडा कार्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने ऑनलाइन भर्ती अभियान के जरिए 6 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर चयनित किया है।
टीपीओ फरहान सईद ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन मूल्यांकन और कंपनी के ग्रेटर नोएडा कार्यालय में व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल था, जिसके बाद उत्सव भटनागर और रहमा मनाल रिजवी को चयनित किया गया।