अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने जो प्रदर्शन किया है परचम पार्टी पूरी तरह उसका समर्थन करती है।
भारत की विदेश नीति महात्मा गांधी से ले कर अटल बिहारी वाजपेई तक फिलिस्तीन के समर्थन में रही है। मध्य एशिया में स्थाई शांति की स्थापना के फिलिस्तीन और इसराइल दोनों के सह अस्तित्व की आवश्यकता है।
PPI अध्यक्ष Professor Ali Amir ने कहा फिलिस्तीन के भू भाग पर अवैध इसराइल बस्तियों के निर्माण के विरुद्ध अंतर राष्ट्रीय समुदाय बहुत बार प्रस्ताव पारित कर चुका है लेकिन इसराइल सबकी अनदेखी कर के फिलिस्तीनियों पर अत्याचार करता रहा है.
palestine news in hindi
हमास फिलिस्ती का निर्वाचित संगठन है जो अपनी स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहा है।
Parcham Party of India PPI के अध्यक्ष प्रोफेसर अली आमिर ने कहा उसके द्वारा द्वारा किए गए आक्रमण में जो अमानवीय व्यवहार हुए हैं उनकी निंदा करने के साथ साथ इसराइल द्वारा फिलिस्तीनी जनता पर किए गए अत्याचारों की भी निंदा की जानी चाहिए।
israel palestine conflict reason
फिलिस्तीन के समर्थन में बहुत से देशों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले भारत में भी अभिव्यक्ति की आजादी है।
यहां भी जो प्रदर्शन किया जा रहा है उसके समर्थन में भारतीय समाज के बहुत से लोग हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने जो प्रदर्शन किया है परचम पार्टी पूरी तरह उसका समर्थन करती है।
भाजपा के अतिरिक्त अन्य राजनैतिक दलों ने देश की पुरानी नीति का पालन करते हुए फिलिस्तीन और इसराइल के बीच होने वाली हिंसा पर चिंता जताई है लेकिन तटस्थ भाव से समस्या के समाधान पर आधारित राजनीति का ध्यान रखा है.
भारत के परम मित्र रूस का प्रयास भी तटस्थ रह कर समस्या का स्थाई समाधान करना है.
PPI Aligarh अध्यक्ष प्रोफेसर अली आमिर ने कहा प्रधान मंत्री जी ने जो इसराइल का पक्षधर होने का बयान दे कर विदेश नीति में क्रांतिकारी परिवर्तन किया है जिसके लिए देश की जनता पूरी तरह सहमत नहीं है।
PPI परचम पार्टी प्रधान मंत्री जी से मांग करती हैं कि वह पुरानी नीति को ध्यान में रखते हुए समस्या के स्थाई समाधान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अरब देशों के साथ कूटनैतिक संवाद स्थापित करने का प्रयास करें।