आपको बता दें जन कल्याण समिति NGO ने आज फ्री मल्टी मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया वही कैंप में आए लोगों ने कैंप का लाभ उठाया वही कैंप में महिलाएं पुरुष छोटे बच्चे भी सभी कैंप में आए लोगों को जे एन मेडिकल के वरिष्ठ डॉक्टर ने बहुत ही अच्छे से देखा और सभी डॉक्टरों ने अपनी बहुत ही अच्छे से भूमिका निभाई सभी का अच्छे से ट्रीटमेंट किया इस अवसर पर असिस्टेन्ट प्रोफेसर अतीका जावेद सिद्दीकी ने फीता काटकर उद्घाटन किया.
इस अवसर पर प्रोफेसर मोहम्मद आजम हसीन ने कहा कि जन कल्याण समिति इस तरह के केम्प लगाती रहती है और में भी उन सभी केम्प का हिस्सा रहा हूँ और जन कल्याण समिति ऐसे मरीज़ों तक पहुचती है जिनके पास पैसे की कमी होती है और उन लोगों को अपनी बीमारियों में बारे में भी जन कल्याण समिति के केम्प में पता भी चल जाता है इस अवसर पर मेडिसिन की डॉ उम्मे एमन ने कहा कि जन कल्याण समिति ने अभी तक जितने भी कैम्प किये हैं वो सभी ऐसी जगह किये गए जहाँ बहुत ही ज़रूरतमन्द लोग हैं.
इस अवसर पर डेंटल डिपार्टमेंट से डॉ असदुल्लाह ने कहा कि दांतो में कई तरह की बीमारी होती हैं जिसके लिए जन कल्याण समिति ने अवेयरनेस प्रोग्राम किया है और इसका सीधा असर इस केम्प में देखा गया लोग जागरूक हुए और ट्रीटमेंट भी कराने के लिए आये इस अवसर पर संस्था के सचिव इमरान खान ने जे एन मेडिकल से आये सभी डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया .
इस अवसर पर संस्था के उपसचिव मुज़फ़्फ़र इक़बाल ने कहा कि 250 से अधिक मरीजों को कैम्प मे देखकर उनका उपचार किया गया इस अवसर पर प्रोफेसर मोहम्मद आजम हसीन,डॉ उम्मे ऐमन, डॉ अतीका जावेद सिद्दीकी,डॉ राम प्रकाश सिंह,डॉ असदुल्लाह,डॉ अफीफ अख्तर,डॉ रूमाना, डॉ अमन कुमार,डॉ आसिफ नदीम,डॉ शोएब खान,डॉ रेयाज अहमद,डॉ दानिश अहमद खान,डॉ अरुण,और संस्था में इमरान खान सचिव,मुज़फ़्फ़र इक़बाल उपसचिव,मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद फरमान,अज़हर नवाब,इमरान कसगर,मुजीब खान,ज़ाकिर हुसैन, मोहम्मद हमज़ा,अब्दुल मुत्तलिब,मोहम्मद आमिर अब्बासी,शारिक सैफ़ी, आदि लोग मौजूद रहे