आयुष मंत्रालय में निकली भर्ती,10वीं पास और ग्रेजुएट्स वाले आवेदन करें

Ayush Ministry Recruitment 2021: आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है।

ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित होगी। इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

नोटिफिकेशन के मुताबिक, रिक्त पदों की संख्या 55 है। कैंडीडेट्स को ये सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें। गलत जानकारी भरने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

इन पदों पर होंगी भर्तियां

एमटीएस (Multi Tasking Staff)- 32

हाउस कीपिंग स्टाफ (House Keeping Staff)- 20

माली (Gardner)- 01

सुपरवाइजर (Supervisor)- 01

गार्बेज कलेक्टर (Garbage Collector)- 01

सैलरी डिटेल्स

एमटीएस- 17,537 रुपए प्रति माह

हाउस कीपिंग स्टाफ- 15,908 रुपए प्रति माह

माली- 15,908 रुपए प्रति माह

सुपरवाइजर- 20,976 रुपए प्रति माह

गार्बेज कलेक्टर- 15,908 रुपए प्रति माह

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे BECIL द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार पद को विवेकपूर्ण ढंग से भरें। आवेदन फॉर्म भरने या डॉक्यूमेंट डिटेल्स में कोई गलती पाए जाने पर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दी जाएगी।

योग्य उम्मीदवार बीईसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें- becil.com

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store