पाकिस्तान से मैच हारने के बाद पंजाब में कश्मीरी छात्रों के हॉस्टल पर हमला

रविवार को टी-20 विश्वकप मैच में पाकिस्तान ने पहली बार भारत का हरा दिया.पंजाब के दो कॉलेजों के छात्रों ने हमले का आरोप लगाया है.अभी तक पुलिस ने कोई मामला नहीं दर्ज किया है.

चंडीगढ़: टी-20 विश्व कप के अपने पहले ही मैच में Pakistan के हाथों bharat के हारने के बाद ठीक बाद देर रात को ही Punjab के संगरूर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के कई कश्मीरी छात्रों कथित तौर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

इसके बाद Punjabपुलिस के अधिकारी कॉलेज कैंपस में पहुंचे और उन्होंने कहा कि भाई गुरदास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में हालात को नियंत्रण में लाया गया.

क्षतिग्रस्त कमरे की हालत दिखाते हुए एक कश्मीरी छात्र वे कहा कि हम यहां मैच देख रहे थे. यूपी वाले घुस आए. हम यहां पढ़ने आए हैं. हम भी indian हैं. आप देख सकते हैं कि हमारे साथ क्या हुआ है. क्या हम भारतीय नहीं हैं? अब मोदी क्या कहेंगे?

हालांकि, अभी तक पुलिस ने कोई मामला नहीं दर्ज किया है. दोनों ही पक्षों ने सोमवार की सुबह पुलिस और कॉलेज प्रशासन के सामने एक-दूसरे माफी मांगी.

इससे पहले छात्रों ने वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके हॉस्टल के कमरे में टूटी हुई कुर्सियां और उल्टे पड़े बिस्तर के साथ अपने शरीर पर लगे चोट भी दिखाई दिए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किए जा रहे हैं.

अब बात समझ में यह नहीं आती कि कश्मीर भारत का ही हिस्सा होते हुए इतनी ज्यादा भेदभाव क्यों है?

समझने वाली बात है एक तरफ हम बात करते हैं कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है वहीं दूसरी तरफ कश्मीर के छात्रों पर हमला क्यों होता है

समझने वाली बात है कश्मीर भारत का ही हिस्सा है एक राज्य है। इस तरह की वारदात होना हमारी समझ से परे है।

ताज़ातरीन खबरों के लिए हिंदराष्ट्र के साथ जुड़े रहे ,आपको आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं आपके सुझाव का हम स्वागत करते हैं, और हाँ हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करना न भूलें।

खबर वही जो आपके लिए सही। हिंदराष्ट्र

By: Poonam Sharma .

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra