लब्बैक या रसूल लल्लाह से गुंज उठा अलीगढ़,Aimim की मांग जल्द हो गिरफ्तार वरना अंजाम भुगतने को रहे तैयार

Aligarh News : हाल ही में पूर्व सांसद इम्तियाज जलील के कहने पर हजारों मुसलमान औरंगाबाद से मुंबई के तरफ रवाना हुए थे किसी सरफिरे इंसान ने पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो वाले वसल्लम के बारे में यानी गुस्ताख ए रसूल के खिलाफ बड़ा तहरीक चलाया गया था।

और फिर इस तरह का एक मामला सामने आया है जिस पर अलीगढ़ जिला जो कभी सपा बसपा का गढ़ हुआ करता था आज मजलिस का गढ़ बन चुका है हालांकि यहां के ज्यादातर विधानसभा और लोकसभा पर भाजपा का राजनीतिक पकड़ है लेकिन संघर्ष में आज भी ऑल इंडिया इतिहास उल मुस्लिमीन के कार्यकर्ता अपने मुद्दों को लेकर सड़क पर दिखाई देते हैं।

Aimim Aligarh सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जिला पुलिस कप्तान कार्यालय पर पहुंच गई और गिरफ्तारी की मांग करने लगी।

गुस्ताख़ ए रसूल यति नरसिंघानंद की गिरफ्तारी के लिए आज मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने एसएसपी कार्यालय अलीगढ़ पर प्रदर्शन कर तहरीर दी, और मुकदमा दर्ज कर गिरफतार करने की मांग की। अगर कार्यवाही नही होती है, तो ऐसी स्थिति में मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एक बड़ा आंदोलन करेंगी।

इस मौके पर ए आई एम आई एम पार्टी के ज़िला अध्यक्ष यामीन खान अब्बासी, युवा अध्यक्ष मोहम्मद दानिश पहलवान, महानगर युवा अध्यक्ष रफीक परिंदा, ज़िला महिला अध्यक्ष गुलिस्ता खान, महानगर महिला अध्यक्ष गुड्डी साहिबा, विधान सभा अध्यक्ष मोहम्मद गुलफान, सहित ज़िला तथा महानगर सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

Yameen Abbasi हैदराबाद से आने के बाद और जब से एमआईएम पार्टी में आए सक्रिय नजर आ रहे हैं जैसे पहले ये किसी पार्टी में नजर आया करते थे।

गुस्ताख ए रसूल करना कुछ लोगों के लिए परंपरा से हो गई है वो खुद अपने राजनीतिक और सामाजिक उडदेशय को लेकर टआरपी के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं और शायाड यह काह लीजिए शासन या प्रशासन से उन्हें यह पता हो की एंदरूनी समर्थन है जिसकी वजह से वह रसूल के खिलाफ गुस्ताख करने की जरूरत हो पा रही है हाल के हलअंकी भारत के मुसलमान इस बात पर बहुत संयम रख रहे हैं इसका मतलब यह तो नहीं की उनके शबर के बांध के टूटने तक ईस तरह के वारदात और हरकत को अनजाम दिया जाए।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store