Amu news अलीगढ़, 4 अक्टूबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा एक सप्ताह का संकाय विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 16 सत्रों के दौरान देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों द्वारा व्याख्यान दिये गये।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सोशल साइंस संकाय के डीन प्रो. शाफे किदवई द्वारा किया गया। उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 में वर्णित बहुविषयक शिक्षा एवं अनुसंधान क्रियाविधि द्वारा शैक्षिक कार्य के विकास पर विशेष बल दिया।
विभागाध्यक्ष प्रो. मुजीबुल हसन सिद्दीकी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि एवं पूर्व कुलपति प्रो. मोहम्मद मियां, मोलाना आजाद उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सीखने के एकीकृत दृष्टिकोण पर विशेष बल दिया।
कार्यक्रम समन्वयक डा. मो. हनीफ अहमद ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला एवं सभी प्रतिभागियों से सक्रिय सहभागिता की अपील की जिससे कि अधिक से अधिक लाभान्वित हुआ जा सके। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कुलपति, रजिस्ट्रार, वित्त अधिकारी, विभागाध्यक्ष, कार्यक्रम समितति के सदस्यों डा. शाकिर, डा. उज़्मा सिद्दीकी, जेबा एवं कार्यालय स्टाफ को उनके सहयोग एवं भागीदारी करने पर धन्यवाद एवं आभार भी व्यक्त किया।