लवट्रप दहेज उत्पीड़न तीन तलाक का बताया उपाएं, RUC नेता मुबारक खान सादगी से निकाह की दी सलाह

राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के प्रदेश सचिव मुबारक खान ने कहा जो इस्लाम में नहीं है वह इस्लाम में जोड़ कर इतना बढ़ाने की कोशिश की गई है जिससे हमें ही नुकसान का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि जहां हमारे मजहब में सादगी से निकाह करने की सलाह दी गई है लेकिन लोग बैंड बाजा और दहेज और आलीशान फंक्शन के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर खुद को मुसीबत में डाल लेते हैं जिससे दो घर के बीच काफी तनाव देखने को मिलता है।

प्रदेश सचिव मुबारक खान ने कहा मेरे सभी सम्मानित साथियो आप सब के भरपूर प्यार और इज्जत से समाज मे एक स्थान दिया उसी शुरआत मे आज एक नई पहल के तहत बुंदेलखंड मे समाज दहेज जैसी मानसिकता का हनन करने बाली वीमारी को इंटीदोज देने जा रहे है जो काम किसी ने नही कर पाए वो हमेशा आपके बेटे,भाई ने किया है लिहाजा आप सभी भी इस पर पहल करे और एक साथ आए जिससे लवट्रप दहेज उत्पीड़न तीन तलाक जैसी अराजकता के खिलाफ खड़ा हुआ जा सके।

उन्होंने बताया कि सादगी से निकाह करने की पेशकश कर रहा हूं जो बुंदेलखंड की जनता के लिए प्रेरणादायक बनेगा और लोग दहेज ट्रिपल तलाक लड़की एक जैसी बीमारियों से बचा पाएंगे और कर्जा मुक्त भी होंगे सादगी से निकाह करना हमारे सुन्नत है और उसको मैं निभाऊंगा उन्होंने कहा हमारी जोड़ी के लिए दुआओ से नवाजे अल्लाह ने मौका दिया है जिसे हमे निभाना चाहिए कम खर्चे और दहेज़ के खिलाफ् बुंदेलखंड मे पहले निकाह की शुरुआत की है आप सभी की मोहब्बत का तलबगार हू दुआ की दरखारस्त है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store