Rashtriya Ulama Council ने दलित समाज के प्रत्यशी को दिया टिकट

maharashtra assembly election 2024

Huzaifa Aamir Rashadi में बताया के SC समाज की मजबूत आवाज़ , कुर्ला विधानसभा से पिछले 2014 के चुनाव में 25,000 से ज़्यादा वोट हासिल करने वाले तेजतर्रार, युवा दलित एक्टिविस्ट और प्रसिद्ध वक्ता, बाबासाहेब पे P.hd कर रहे साथी अविनाश गोपीचंद बर्वे को राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने 174, कुर्ला (SC) विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है।

अविनाश साहब के साथ मजबूती से सर्वसमाज के लोग खड़े हैं खास तौर से SC समाज के लोग, अगर मुस्लिम समाज के लोग एकजुट होकर एकसाथ अविनाश बर्वे को वोट करते हैं तो कुर्ला विधानसभा में वंचितों, शोषितों, धनगर और दलित, मुस्लिमों की एक मजबूत आवाज़ आपका प्रतिनिधित्व करेगी ।

कुर्ला की अवाम के पास इतिहास रचने का एक सुनहरा मौका है, आइए मिलकर एक नया इतिहास रचें। शोषितों, वंचितों, धनगर,दलितों और मुस्लिमों के अधिकारो की सुरक्षा के लिए अविनाश बर्वे को चुनें।

उन्होंने कहा महाराष्ट्र में राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने हालात को देखते हुए बहुत कम सीटों पर अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है जहां पर पार्टी का संगठन मजबूत था उसी सीट से प्रत्याशी उतारा गया है।

हालात के मद्देनजर और हिकमत अमली से 288 में से सिर्फ 7 सीट पर पार्टी का प्रत्याशी है और दो सीट पर पार्टी समर्थित प्रत्याशी मैदान में है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store