एएमयू गैस एजेंसी के ग्राहकों के लिए ई-केवाईसी जमा करने कि अंतिम तिथि 25 नवंबर
Amu News अलीगढ़, 2 नवंबरः अलीगगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की गैस एजेंसी द्वारा यूनिवर्सिटी स्टाफ क्लब में ई- केवाईसी के लिए लगाये गये शिविर में प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए अंतिम तिथि बढ़ा कर 25 नवंबर कर दी गई है।
एएमयू गैस एजेंसी के प्रभारी प्रोफेसर रियाज अहमद ने कहा कि शिक्षको एवं कर्मचारियों की सुविधा के दृष्टिगत केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि अब विश्वविद्यालय कर्मी 25 नवंबर तक स्टाफ क्लब में लगे शिविर में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं।
जबकि स्कूली शिक्षक लंच के बाद एएमयू गैस एजेंसी पहुंचकर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं।
प्रोफेसर रियाज ने सभी कर्मियों से आग्रह किया है कि वे भारतीय तेल निगम लिमिटेड के निर्देशों के अनुसार अपना ई-केवाईसी पूरा करें ताकि उन्हें निर्बाध एलपीजी आपूर्ति मिल सके। उन्हें अपने साथ आधार की एक प्रति, उपभोक्ता संख्या का प्रमाण और आवासीय पते से संबंधित दस्तावेज लाना होगा।
Follow the Hind Rashtra channel on WhatsApp:
https://whatsapp.com/channel/0029VaADevzLikg6QEd4T52R