Bollywood SuparStar Salman Shahrukh को गले मिलवाने वाले बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

baba siddique news :अजीत पवार गुट की एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीक की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारने के बाद मौत हो गई है।

baba siddique firing सिद्दीक पर उनके बेटे जीशान के कार्यालय में गोलियां चलाई गईं, जो बांद्रा से विधायक रह चुके हैं।

Baba Siddique Dead लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जिसने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की।

यह घटना हाल ही में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले की है।”दो से तीन राउंड फायर किए गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच चल रही है क्योंकि टीमें इस क्षेत्र में पहुंची हैं।

पुलिस ने कहा कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोलीबारी से जुड़े दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि अभी नाम नहीं बताए गए हैं.

baba siddique shot सिद्दीकी के गोली मार के हत्या होने पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी साजिश लगती है। “बाबा सिद्दीक की हत्या चिंता का विषय है। सरकार को एक विशेष टीम बनाकर इसकी जांच करनी चाहिए। यह एक बहुत बड़ी साजिश लगती है। उन्होंने कहा, कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ।

आपको बता दे बाबा सिद्दीकी बांद्रा से विधायक रह चुके हैं हाल ही में अभी उनके बेटे जीशान सिद्दीकी विधायक हैं आपको बता दें कैटरीना कैफ को लेकर कभी शाहरुख खान और सलमान खान के बीच हाथापाई हो गई थी और कई सालों तक बातचीत नहीं रही उनके इस सुर्खीय में रहने वाले इस झगड़े को उन्होंने अवतार पार्टी के दौरान दोनों बॉलीवुड सुपरस्टार को गले मिलवा कर खत्म करवाया था. सोच लीजिए इस बात के लिए दोनों सुपरस्टार को मानने वाला व्यक्ति कितना शानदार कद का रहा होगा हाल ही में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुई फायरिंग के बाद बाबा सिद्दीकी ने सलमान खान से मिलकर उनका हाल जाना था।

पर बाबा सिद्दीकी को क्या पता की चंद रोज के अंदर वह खुद किसी के गोली के शिकार बन जाएंगे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store