लखनऊ 26 जुलाई 2024. छत्रपति शाहूजी महाराज की 150 वीं जयंती की स्मृति में राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस पर शाहूजी महराज के सपनों के समाज निर्माण का प्रश्न और जाति जनगणना पर लोहिया मज़दूर भवन, नरही, लखनऊ में संगोष्ठी का आयोजन हुआ. भारत में आरक्षण की शुरूआत शाहूजी महाराज ने की थी. सन् 1902 में 26 जुलाई को ही सरकारी आदेश निकालकर अपनी रियासत कोल्हापुर में 50 प्रतिशत आरक्षण प्रशासनिक पदों पर वंचित समाज के लिए आरक्षित किया था. संगोष्ठी का आयोजन सामाजिक न्याय मंच, सोशलिस्ट स्टूडेंट यूनियन, अखंड भारत मिशन, यादव सेना, रिहाई मंच ने किया था.
संगोष्ठी में संदीप पाण्डेय, राजीव यादव, शिवकुमार यादव, इमरान, सचेंद्र प्रताप यादव, संतोष धरकार, राजीव रत्न मौर्या, अरुण खोटे, आदियोग, राजशेखर, अमित नायब, गुफरान, राम लगन सिंह यादव, मनोज यादव, भारत, मुहम्मद अहमद, गौरव सिंह, जगन्नाथ, टी एस राही, एहशानुल हक मलिक, श्री राम मौर्या आदि मौजूद रहे.