परचम पार्टी आफ इण्डिया के सैजन्य से आज धौर्रा माँफी अलीगढ़ में एक फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन किया। कैम्प का उद्घाटन पार्टी के मानवीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बच्चन अली खान ने किया।
इस हेल्थ कैम्प में अलीगढ़ के प्रसिद्ध शिशुरोग विशेषज्ञ डा सैयद अहमद जिया, जाने माने नेत्र रोग विशेष डा. अतहर अली तथा वरिष्ट दंत रोग विशेषज्ञ डा. मोहम्मद कामरान शकील ने अपनी निशुल्क सेवायें प्रदान की स्वास्थ्य परीक्षण के साथ के रोगियों को आवश्यक दवायें भी फ्री में उपलब्ध करायी गयी।
इस अवसर पर परचम पार्टी के मानीय राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता नाज़िम अली ने कैम्प में जरूरत मंदो को निशुल्क सेवा प्रदान करने के लिए चिकित्सकों एवं सहायको को धन्यावाद दिया तथा उनकी त्याग एवं मानव सेवा की प्रशंसा की इस कैम्प में बड़ी संख्या में बच्चों. बुजुर्गो एवं महिलाओं को विशेषज्ञो द्वारा उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की गया। नाज़िम अली ने घोषणा की कि परचम पाटी द्वारा इस प्रकार के फ्री हैल्थ केम्प विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर आयोजित किये जाते रहेंगे।