Rampur News 100 वां पत्र शैज़ी शाहवेज़ ने सांसद संजय सिंह की रिहाई को अपने खून से लिखा पत्र

Rampur News आज रामपुर आम आदमी पार्टी के ज़िला सचिव शैज़ी शावेज़ ने भारत के राष्ट्रपति को अपने खून से पत्र लिखकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह की रिहाई की माँग की।

शैज़ी शाहवेज़ ने पत्र में लिखा है कि सजंय सिंह एक ईमानदार नेता है और हिंदुस्तान के कमज़ोर लोगों की आवाज़ सदन में उठाते हैं साथ ही मोदी सरकार की नाकामियों को उजागर करते हैं इसलिए संजय सिंह को झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया है। शैज़ी शाहवेज़ ने कहा कि मैं देश की नागरिक होने के नाते अपने खून से पत्र लिखकर संजय सिंह की रिहाई की माँग करता हूँ। और जब तक संजय सिंह रिहा नही होते तब तक रोज़ एक सिपाही अपने खून से पत्र लिखता रहेगा।