राष्ट्रीय हिन्दू दल प्रदेश अध्यक्ष पर सपाई गुंडों द्वारा द्वारा जानलेवा हमला, कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

योगी मोदी मुर्दाबाद बोलते हुए योगी, मोदी जी का एवं राष्ट्रीय हिंदू दल का पोस्टर होलिका में जलाया गया

हमला करने वाले सफाई गुंडों पर रासुका के तहत कार्रवाई करें वाराणसी प्रशासन – रोशन पाण्डेय

वाराणसी। राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष द्विवेदी उर्फ पप्पू जी एवं महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह के साथ संगठन के कार्यकर्ताओं पर होलिका दहन के समय भोजूबीर चौराहे पर समाजवादी पार्टी के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किया गया।

योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए योगी मोदी जी की फोटो वाली भाजपा की पोस्टर जलाया जा रहा था जिसपर राष्ट्रीय हिंदू दल के प्रदेश अध्यक्ष संतोष द्विवेदी ने आपत्ति जताई तो समाजवादी पार्टी के गुंडों ने जो लगभग 100 से ज्यादा की संख्या में थे उन्होंने लाठी-डंडे एवं इट पत्थर से संगठन के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया।

इसके साथ ही योगी मोदी जी को गाली देते हुए संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से मार पीट कर अधमरा हालत में छोड़ दिया जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष द्विवेदी महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताओं को गंभीर अवस्था में मार पीट कर अधमरा कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय ने तत्काल कैंट थाने एवं वाराणसी पुलिस को सुचना दिया। रोशन पाण्डेय ने वाराणसी पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए तत्काल गैंगस्टर एक्ट एवं रासुका के तहत सपा के गुंडों पर कार्रवाई करने की मांग किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को इस घटना से अवगत कराकर सभी पर रासुका लगाने एवं सुरक्षा की मांग करने की बात कहा।

संगठन नेता संतोष द्विवेदी ने कहा कि उन लोगों द्वारा हमारे संगठन के लोगों को ढूंढ ढूंढ कर टारगेट किया जा रहा है और जो भी लोग बचाव में आए थे उन्हें मारा पीटा जा रहा है जान से मारने की धमकी दी जा रही है हमारी वाराणसी प्रशासन से मांग है की तत्काल हमें सुरक्षा दी जाए। हम घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं बाहर मेरी जान को खतरा है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store