मां का दूध पिया है दम है तो यूपी आकर दिखाएं उदयनिधि स्टालिन और ए राजा, वापस नहीं लौटेगा – रोशन पाण्डेय
राष्ट्रीय हिंदू दल ने किया DMK पार्टी को बैन करने की मांग, कहा ISIS और PFI की तरह आतंकी संगठन घोषित करें केंद्र सरकार – राष्ट्रीय हिंदू दल
डीएमके पार्टी ISIS के गठबंधन के रूप में देश में गृहयुद्ध कराने एवं हिंदूओं को समाप्त करने की साजिश कर रहे हैं,नार्को टेस्ट एवं डीएनए जांच हो- राष्ट्रीय हिंदू दल
वाराणसी। राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने उदयनिधि स्टालिन और DMK पार्टी के ए राजा को यूपी आने की खुली चुनौती देते हुए कहां की अगर मां का दूध पिया है और दम है तो यूपी आकर दिखाएं उदयनिधि स्टालिन और ए राजा, वापस नहीं लौटेगा। रोशन पाण्डेय ने केंद्र सरकार से आईएसआई और पीएफआई की तरह डीएमके पार्टी को आतंकी संगठन घोषित कर DMK पार्टी पर बैन लगाने एवं पार्टी नेताओं पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि डीएमके पार्टी आईएसआई के गठबंधन के रूप में देश में गृहयुद्ध करने एवं हिंदूओं को समाप्त करने की लगातार साजिश कर रहे हैं। इनकी नार्को टेस्ट एवं डीएनए की जांच भी होनी चाहिए।