राठौर समाज ने परचम पार्टी ऑफ इंडिया की पार्षद पद की प्रत्याशी श्रीमती अफसाना मैडम पत्नी हाजी मोहम्मद दिलशाद सर को दिया पूर्ण समर्थन।
राठौर समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने श्रीमती अफसाना मैडम पत्नी हाजी मोहम्मद दिलशाद सर को नगर निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 63 से पूर्ण समर्थन का ऐलान किया लोगों ने कहा कि यह शिक्षित और ईमानदार मेहनती प्रत्याशी हैं।
हम सभी इनके परिवार से बखूबी परिचित हैं उनके परिवार का समाज के प्रति अच्छा रवैया है लोगों को सम्मान देते हैं लोगों की इज्जत करते हैं जहां तक बात की जाए पार्षद प्रत्याशी के पति हाजी मोहम्मद दिलशाद सर की वह एक शिक्षक है और बड़े समाजसेवी हैं हम चाहते हैं कि अगर हाजी दिलशाद सर जीतकर नगर निगम पहुंचते हैं तो वार्ड में चारों ओर अच्छा विकास होगा और वह भी बिना किसी भेदभाव के ।
वह एक सज्जन व्यक्ति हैं हम अपने समाज की तरफ से नगर निकाय चुनाव में उनका पूर्ण समर्थन करते हैं और दूसरे लोगों से भी अपील करते हैं कि आने वाली 4 मई 2023 को हाजी मोहम्मद दिलशाद सर को जिताकर नगर निगम पहुंचाने का काम करें यह हम सब वार्ड वासियों के लिए बेहतर होगा कि एक शिक्षित पढ़ा-लिखा मेहनती ईमानदार प्रत्याशी हमारे वार्ड से चुनकर नगर निगम जाएगा और अधिकारियों में अपने वार्ड के विकास के लिए आवाज उठाएगा.