Mumbai में Ruc Party का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, आमिर रशादी व हुजैफा रशादी का शिंदे सरकार पर गंभीर आरोप

भाजपा-शिंदे सरकार में मुसलमानों का मकान, मस्जिद, मज़हब सब खतरे में है पर ‘‘मोहब्बत की दुकान‘‘ वाले तथाकथित रहनुमा खामोश हैं – मौलाना आमिर रशादी।

राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल पार्टी ने राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर महाराष्ट्र के मुसलमानों व अन्य शोषित-वंचित समाज की समस्याओं को लेकर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की।

मुम्बईः राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल पार्टी का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मेलावा, मुम्बई के रगं शारदा सभागार में आयोजित हुआ.

जिसमें राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी मदनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और महाराष्ट्र में मुस्लिम समाज के कई प्रमुख व प्रसिघ्द चेहरों को पार्टी में शामिल कराया और उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए महाराष्ट्र की भाजपा-शिंदे सरकार के साथ ही विपक्ष के महाविकास आघाड़ी पर भी खूब गरजे और कार्यकर्ताओं व पदाधिकरियों में जोश भरते हुए आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की।

इस मौके पर सैकड़ो लोगो ने राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल (ruc party) पार्टी जॉइन की जिसमें प्रमुख रूप से प्रसिघ्द शायर व बॉलीवूड गीतकार रहे मजरूह सुलतानपुरी के पुत्र अंदलीब मजरूह सुलतानपुरी व प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व साहित्यकार मौलाना हसरत मोहानी के पर पोते शानूल सैयद व समाजसेवी अब्दुर्रब मोहम्मद शमीम खान उर्फ मौलाना मदनी ने अपने सैकड़ों साथीयों के साथ राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और राज्य में जनहित व समाजहित के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया। अंदलीब मजरूह सुलतानपूरी को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी, शानूल सैयद व एजाज़ मुल्ला को प्रदेश उपाध्यक्ष व अब्दुर्रब मोहम्मद शमीम खान को प्रदेश सचिव नामित किया गया।

राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल पार्टी (Rashtriya Ulama Council) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी मदनी ने अपने सम्बोधन में जहां भाजपा-शिंदे सरकार पर राज्य के वंचित – शोषित समाज तथा मुख्य रूप से मुस्लिम समाज के शोषण व उत्पीडन का आरोप लगाया तो वहीं महाविकास आघाड़ी पर मुसलमानों के मुद्दे और समस्याओं पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया।

(Maulana Aamir Rashadi Madni) मौलाना आमिर रशादी मदनी ने कहाकि, ‘‘ महाराष्ट्र की भाजपा-शिंदे सरकार में मुसलमानों का मकान, मस्जिद, मज़हब सब खतरे में है और तथाकथित ‘’मोहब्बत की दुकान‘‘ वाली एम0वी0ए0 खामोश खड़ी तमाशा देख रही है।

उन्होने कहाकि, ‘‘देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाले मुम्बई (महाराष्ट्र) में हमेशा एकता और साम्प्रदायिक सौहार्द रहा परन्तु सबका साथ – सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा समर्थित सरकार के कार्यकाल में आज हमारे मकानो-मस्जिदों, मदरसों-मज़ारों पर बुलडोज़र चलाए जा रहे हैं, हमारे बेगुनाह मौलानाओं और बच्चों को जेलों में डाला जा रहा है और हमारे नौजवानों की मॉब लिंचिंग की जा रही है और अब तो यह हद हो गयी है कि हमारे मज़हब और नबी पर आए दिन छीटांकशी की जा रही है परन्तु दोषीयों पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

वहीं बहुमत में मुसलमानों का वोट लेने वाले हमारे तथाथित सेकुलर रहनुमा और रहबरों का गठबंधन महाविकास आघाड़ी को मुसलमानों की कोई फिकर नही है, हमारे साथ खड़ा होना तो दूर वह हमारे लिए आवाज़ तक उठाने को तैयार नही हैं, उन्हे बस हमारे मत की फिक्र जिसे वो चनुाव में अपने पक्ष में करना चाहते है, परन्तु अब ये नही होगा।

आज जब अपने मुद्दों, समस्याओं और अपने उपर हो रहे अत्याचार व अनन्याय के विरूध्द मुसलमान अकेला खड़ा हो कर आवाज़ उठा रहा है तो अब वो अपनी राजनैतिक लड़ाई और संघर्ष भी अकेला अपने दम पर करने की ताक़त रखता है और आने वाले महाराष्ट्र राज्य के चुनाव में ये जगजाहिर हो जाएगा‘‘।

उन्होने कहाकि लोकतंत्र में हर समस्या का समाधान राजनैतिक संगठन और संगठित होकर ही होता है और आज महाराष्ट्र का मुसलमाना ये समझ गया है।

उन्होने सवाल किया कि, ‘‘कबतक महाविकास आघाड़ी को सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिये? उन्हे प्रतिनिधित्व कब मिलेगा? न्याय कब मिलेगा? 2024 के संसदीय चुनाव में महाराष्ट्र की लगभग 15 प्रतिशत मुस्लिम आबादी में एम0वीए0 को एक भी मुस्लिम प्रत्याशी नही मिला? अभी सम्पन्न हुए एम0एल0सी0 चुनाव में भी एक मुस्लिम को टिकट नही दिया? रूरल महाराष्ट्र में पिछले सालों में हुए दंगों पर एम0वी0ए0 खामोश?

राष्ट्रीय ओलमा काउंसिल ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

कोल्हापुर में मस्जिद के मामले पर एम0वी0ए0 खामोश? मौलाना सलमान अज़हरी के मामले में एम0वी0ए0 खामोश? मुस्लिम आरक्षण पर एम0वी0ए0 खामोश? नबी की शान में गुस्ताखी पर एम0वी0ए0 खामोश? बुल्डोज़र पे एम0वी0ए0 खामोश? मॉब लिंचिंग की वारदातों पर एम0वी0ए0 खामोश? अब महाराष्ट्र के मुसलमानों की बारी है कि एम0वी0ए0 को वोट देने के नाम पर वो खामोश रहेंगे और अपनी कयादत को वोट देंगे।

राष्ट्रिया ओलमा कौंसिल वर्ष 2010 से महाराष्ट्र में ज़मीन पर काम कर रही है और सीमित जगहों पर चुनाव में भागीदारी भी की है और आज के हालात के मद्देनज़र ये ज़रूरी बन जाता है कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारा जाए और अपने समाज के साथ ही अन्य पीड़ित व शोषित वर्ग के लोगों की मजबूत आवाज़ बना जाए और वोट की ताकत से उनके अधिकारों की रक्षा किया जाए।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना मुक्तदा खैरी मिस्बाही, राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट तलहा रशादी, राष्ट्रीय सचिव ठाकुर अनिल सिंह, राष्ट्रीय सचिव मौलाना ओबैदुर्रहमान कासमी, प्रवक्ता हुजैफा रशादी, अंदलीब मजरूह सुलतानपुरी, शानुल सैयद, अब्दुर्रब शमीम खान मदनी आदि ने भी उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज से ही मजबूती से लग जाने का आहवान किया।

Huzaifa Aamir Rashadi Amusu का Ruc कार्यकर्ताओं से संबोधन

आजमगढ़ दीदारगंज विधानसभा से चुनाव लड़ चुके एएमयू छात्र संघ के पूर्व सचिव हुजैफा आमीर रशादी ने शिंदे सरकार पर आरोप लगाए की उनकी सरकार इंसाफ करने में नाकामयाब रही है अल्पसंख्यक समाज यानि मुस्लिम समाज के इबादत गाह मस्जिद पर लगातार हमले हो रहे हैं उसको बचाने में कमजोर शादी हुई है। ऐसे में देश के संविधान और लोकतंत्र का क्या होगा?

सभा में मुख्य रूप से फिरोज़ शाह, इसरार खान, सिराज थांगे, कुरबान सहादत अली, मो0 समीर, अब्दुल्लाह, ओबैद आजमी, ओसामा आदि समेत हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store