Post Views: 1,211
लखीमपुर खीरी मे किसानो की हत्या के विरोध मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी मृतक परिवारीजनों से मिलने लखीमपुर खीरी जा रहे थे उनहे लखनऊ मे गिरफ्तार कर लिया गया। सरकार के दमनकारी रवय्ये के विरोध मे अलीगढ मे जबरदस्त धरना-प्रदर्शन हुआ।
आज अहंकारी भाजपा का विकृत रूप व चेहरा जनता के सामने किसानों की हत्या के रूप में आया है। भाजपा के समर्थकों के सिर भी शर्म से झुक गये हैं। अन्नदाता के हत्यारों का साथ देने का अपराधबोध उनके गले से एक निवाला भी नीचे उतरने नहीं दे रहा है। मैं भाजपा सरकार द्वारा कराए गए इस क्रत्य की घोर शब्दों में निंदा करता हूं और मृतक किसानों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ मृतक के परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में इस सदमे को सहने की शक्ति प्रदान करें। समाजवादी पार्टी इन मृतक किसानों के परिवारीजनों के साथ है। वह अपने आप को अकेला ना समझें।आपका
हाजी जमीर उल्लाह खान
पूर्व विधायक कोल अलीगढ़
आज अहंकारी भाजपा का विकृत रूप व चेहरा जनता के सामने किसानों की हत्या के रूप में आया है। भाजपा के समर्थकों के सिर भी शर्म से झुक गये हैं। अन्नदाता के हत्यारों का साथ देने का अपराधबोध उनके गले से एक निवाला भी नीचे उतरने नहीं दे रहा है। मैं भाजपा सरकार द्वारा कराए गए इस क्रत्य की घोर शब्दों में निंदा करता हूं और मृतक किसानों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ मृतक के परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में इस सदमे को सहने की शक्ति प्रदान करें। समाजवादी पार्टी इन मृतक किसानों के परिवारीजनों के साथ है। वह अपने आप को अकेला ना समझें।आपका
हाजी जमीर उल्लाह खान
पूर्व विधायक कोल अलीगढ़