रघुनाथपुर में ओसामा शाहाब की जीत; सीवान की बाकी 7 सीटों, गोपालगंज और छपरा में महागठबंधन को भारी झटका

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीवान ज़िले की आठों विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं। इस बार जिले के मतदाताओं ने विभिन्न दलों को अलग-अलग सीटों पर तरजीह दी, जिससे एक तक़सीमशुदा लेकिन साफ़ जनादेश उभरकर आया। भाजपा, जदयू, राजद और लोजपा के उम्मीदवारों ने कई क्षेत्रों में कड़ा मुक़ाबला पेश किया। नीचे सभी सीटों का पूरा ब्यौरा दिया जा रहा है।

सीवान ज़िले का परिणाम: सभी 8 विधानसभा सीटों पर कौन जीता, किसका पलड़ा भारी, पूरी तफ़सील जारी

सिवान लोकसभा एवं जिला में आने वाली विधानसभा की सीट

सीवान विधानसभा सीट

सीवान मुख्यालय सीट पर भाजपा के मंगलेश पांडे ने 92,379 वोट हासिल करके जीत दर्ज की।
राजद के अवध बिहारी चौधरी 83,009 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
जीत का अंतर— 9,370 वोट।

जीरादेई विधानसभा सीट

जीरादेई में जदयू उम्मीदवार भीम प्रताप सिंह ने 66,287 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की।
माले प्रत्याशी अमरजीत कुशवाहा 63,601 वोटों के साथ पीछे रहे।
जीत का अंतर— 2,626 वोट।

दरौली विधानसभा सीट

दरौली में लोजपा (रामविलास) के विष्णुदेव पासवान ने 83,014 वोट के साथ जीत हासिल की।
माले के सत्यदेव राम 73,442 वोटों पर रुके।
जीत का अंतर— 9,573 वोट।

रघुनाथपुर विधानसभा सीट

रघुनाथपुर से राजद के ओसामा शाहाब ने 88,278 वोट प्राप्त कर सीट अपने नाम की।
जदयू के विकास कुमार सिंह को 79,030 वोट मिले।
जीत का अंतर— 9,248 वोट।

दरौंदा विधानसभा सीट

दरौंदा में भाजपा के कर्णजीत उर्फ़ व्यास सिंह ने 87,047 वोट पाकर शानदार जीत दर्ज की।
माले के अमरनाथ यादव को 68,680 वोट मिले।
जीत का अंतर— 18,367 वोट।

बड़हरिया विधानसभा सीट

बड़हरिया में जदयू के इंद्रदेव सिंह ने 93,600 वोट हासिल किए।
राजद की अरुणा गुप्ता 81,464 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
जीत का अंतर— 12,136 वोट।

गोरियाकोठी विधानसभा सीट

गोरियाकोठी में भाजपा के देवेन्द्रकांत सिंह ने 1,05,909 वोट प्राप्त किए।
राजद के अनवारूल हक़ ने 93,524 वोट हासिल किए।
जीत का अंतर— 12,385 वोट।

महाराजगंज विधानसभा सीट

महाराजगंज में जदयू उम्मीदवार हेमनारायण साह ने 86,813 वोट के साथ जीत दर्ज की।
राजद के विशाल कुमार जायसवाल 65,714 वोटों पर रहे।
जीत का अंतर— 21,099 वोट।

सीवान ज़िले का समग्र राजनीतिक संकेत

इन नतीजों से यह साफ़ होता है कि सीवान जिले में मतदाता इस बार एकतरफ़ा नहीं झुके, बल्कि विभिन्न दलों को अलग-अलग क्षेत्रों में समर्थन दिया। भाजपा, जदयू और राजद तीनों ने अपनी-अपनी पैठ बरकरार रखी, जबकि लोजपा ने भी महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया।
राजनीतिक माहिरीन का कहना है कि इस जिले का जनादेश विकास, स्थानीय मुद्दों, सढ़क-संचार, शिक्षा और क़ानून-व्यवस्था जैसे मसलों पर आधारित रहा।

Follow the Hind Rashtra channel on WhatsApp:
https://whatsapp.com/channel/0029VaADevzLikg6QEd4T52R

ख़बर एवं प्रेस विज्ञप्ति भेजें: news@hindrashtra.com

सीवान, छपरा, गोपालगंज तीनों जिलों के नतीजे

रघुनाथपुर में ओसामा शाहाब की जीत; सिवान की बाकी 7 सीटों एवं गोपालगंज और छपरा ज़िले में महागठबंधन को भारी नुक़सान

सीवान जिले की 8 में 7 सीटों पर एनडीए ने कब्जा जमाया जिसमें से 3-3 सीटों पर बीजेपी-जेडीयू और एक सीट पर चिराग पासवान की पार्टी ने जीत दर्ज की। सीवान जिले की सिर्फ रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर पूर्व बाहुबली विधायक शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा जीत हासिल कर सके। वहीं गोपालगंज जिले की एक सीट पर बीजेपी और बाकी तीन सीटों पर जेडीयू ने कब्जा करते हुए लालू यादव के इस गृह जिले में आरजेडी और महागठबंधन का पूरी तरह से सफाया कर दिया। वहीं 10 विधानसभा सीटों वाले छपरा जिले में आरजेडी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले खेसारी लाल यादव चुनाव हार गए। पहली बार चुनाव लड़ रही बीजेपी की छोटी कुमारी ने उन्हें मात दी। छपरा जिले की 7 सीटों पर एनडीए और तीन सीटों पर आरजेडी ने जीत दर्ज की। छपरा, अमनौर, तरैया, बनियापुर और सोनपुर में बीजेपी ने जीत दर्ज की। जेडीयू ने एकमा और माझी सीट पर कब्जा किया। जबकि मढ़ौरा, परसा और गड़खा सीट पर आरजेडी ने जीत दर्ज की।