Aligarh Dhaurra Mafi Neet नीट परीक्षा में कई लाख विद्यार्थी बैठते हैं बहूत का सपना होता है डॉक्टर बनने का और मेडिकल की दुनिया में लोगों की खिदमत करने का पर किन्ही कारणों से बहुत विद्यार्थियों का नीट Neet में सलेक्शन ना होने की वजह से उनका सपना मेडिकल की दुनिया में आना अधूरा रह जाता है।
लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी मेडिकल के दुनिया में सिर्फ MBBS, BUMS, BAMS, जैसे कोर्स नहीं होते अन्य भी होते हैं जिन मैं आप अपना भविष्य बना सकते हैं।
AMU JNMCH Aligarh Dhaurra Mafi अलीगढ़ धुर्रा माफी स्थित SSAR Institute of Paramedical Science आपके लिए बहुत सारे कोर्स लेकर आया है जिसमें आप अपना केरियर बना सकते हैं।
2 Years डिप्लोमा प्रोग्राम और 6 to 12 Months सर्टिफिकेट प्रोग्राम जैसे कई कोर्स हैं जिनमें से आप किसी एक का चयन करके अपना केरियर बना सकते है।
- MLT
- OT Tech.
- Nursing
- Physiotherapy
- Ophtho. Asst.
- Dental Asst.
- Dietician
- Emergency
- Bedside Asst
और इसको कोर्स करने के बाद आप सेवा के साथ अच्छा पैसा भी कमा सकते। और आप सिर्फ 10th और 12th के बाद मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
Address: 3rd Floor SIG Hospital Behind JNMCH AMU Dhaurra Mafi Aligarh.
Contact: 9999740091
अलीगढ़ धुर्रा माफी स्थित SSAR Institute of Paramedical Science के Director सैयद खालिद रिजवी का कहना है यह बहुत अच्छा मौका है की मेडिकल की दुनिया में डॉक्टर्स के अलावा बहुत से ऐसे स्टाफ होते हैं जिनकी जरूरत होती है एक मरीज के इलाज में सिर्फ एक डॉक्टर का नहीं बल्कि स्टाफ का भी अहम रोल होता है। और आप किसी भी डिप्लोमा प्रोग्राम और सर्टिफिकेट प्रोग्राम में दाखिला लेकर अपना भविष्य बना सकते हैं।
इस जानकारी को सिर्फ अपने तक ना रखें आसपास जरूरतमंद विद्यार्थियों को शेयर करें।