आपको बता दें हर साल की तरह इस बार भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज डॉ जाकिर हुसैन में Fest ZARF का आयोजन हुआ मुशायरा से लेकर कई तरह के प्रोग्राम हुए।
शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले डॉ जाकिर हुसैन और उनके नाम पर इंजीनियरिंग कॉलेज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बारे में प्रिंसिपल सुफियान बैग खूबसूरत इंटरव्यू देखें।
https://youtu.be/M6xEClLUtTQ
यूट्यूब सोशल मीडिया कि दुनिया में धूम मचाने वाले The Sevengers की टीम में जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज मैं जब शिरकत की तो वहां की आवाम झूम उठी.
और इस नजारे को The Curly Films ने प्रमुखता के साथ अपने कैमरों में कैद किया। आपको बता दें कि संस्थापक मोहम्मद अनस ने बताया कोविड-19 बाद इस तरह का जमावड़ा करना यह कोई आम बात नहीं और इस को कवर करना हमारे लिए फक्र की बात है।
उन्होंने बताया कि तीन दिन के आयोजन में हमारी टीम ने बहुत मेहनत की है जिसकी वजह से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपूर्ण हुआ।
जाकिर हुसैन इंजीनियरिंग कॉलेज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 3 मार्च से 5 मार्च तक का कार्यक्रम हुआ जिसमें हर तरह के लिटरेचर, कल्चरल और आर्ट जैसा इवेंट हुआ।
Zarf मैं गैलरी फेस्टा जैसा एक अलग प्रोग्राम हुआ जिसमें खाने-पीने के स्टाल से लेकर बच्चों के लिए और युवाओं के लिए फन गेम्स मौजूद था साथ में हुनरमंदओ के लिए ओपन माइक स्टेज जैसी सुविधा थी।
कार्यक्रम में आयान , सलमान , अनस और अन्य सदस्य मौजूद थे।
नोट : अगर आप भी स्टूडेंट है और हिंदी कॉन्टेंट लिखना जानते हैं, तो आप भी पार्ट टाइम मैं अपने कैरियर की पहली इंटर्नशिप करें आपके अपने न्यूज़ चैनल के साथ।
तो अभी अपना सीवी भी भेजे।
WhatsApp: 9927373310