टिकैत ने दी चेतावनी सोमवार को पूरा देश मनाएगा विश्वासघात दिवस

उत्तरप्रदेश| किसान आंदोलन खत्म हो चुका है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ महीनों पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनता के सामने आकर किसानों से माफी मांगी थी और किसान कानून वापस लेने की बात कही थी। जिसके बाद किसानों ने दिल्ली बॉर्डर खाली किया और वह अपने घर चले गए। लेकिन अब एक बार पुनः राकेश टिकैत सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने केंद्र पर विश्वासघात का आरोप लगाया है।

किसान यूनियन लीडर राकेश टिकैत ने एक बयान जारी कर कहा है की 9 दिसम्बर को सरकार द्वारा किए गए वादों के आधार पर किसानों ने दिल्ली की सीमाओं को खाली किया था। लेकिन सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात किया और अपने वादे नहीं पूरे किए। अब इसी को लेकर सोमवार के दिन किसान देश भर में विश्वासघात दिवस मनाएंगे।

राकेश टिकैत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर से एक ट्वीट कर कहा है की सरकार द्वारा किसानों से वादाखिलाफी के खिलाफ कल 31 जनवरी को देशव्यापी “विश्वासघात दिवस” मनाया जाएगा । सरकार के 9 दिसंबर के जिस पत्र के आधार पर आन्दोलन स्थगित किया गया था, सरकार ने उनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया है .!

#FarmersProtest #विश्वासघात_दिवस

जाने राकेश के ट्वीट पर क्या कहते हैं यूजर्स:- 

एक यूजर लिखता है “इन्कलाब का जज़्बा जगाने आया हूँ। मैं धरतीपुत्र किसान हूँ,तुम्हें बताने आया हूँ।।” ये जिन्दा किसान कौ में ५ वर्ष इन्तजार नहीं करतीं,ये बंजर भूमि में भी अनाज उगा देती हैं..#किसान_आन्दोलन जिन्दाबाद #पूँजीपतियों की गुलामी मंजूर नहीं #वंदे मातरम् ।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra