राष्ट्रीय हिन्दू दल अध्यक्ष अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, नुपुर शर्मा के बयानों का समर्थन कर जेपी नड्डा से पूछे कई सवाल।
जबतक नुपुर शर्मा की पार्टी में वापसी नहीं होती तब तक भाजपा को वोट नहीं देंगे हमारे हजारों कार्यकर्ता
PFI को बैन नही कर पा रहे थे तो नूपुर शर्मा को ही बैन कर दिया बीजेपी ने- रोशन पाण्डेय
जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा अगर दम है तो बीजेपी PFI को बैन कर ओवैसी,मदनी,इमाम बुखारी को गिरफ्तार कर दिखाएं, – रोशन पाण्डेय
वाराणसी। नुपुर शर्मा को भाजपा से निकालने से नाराज राष्ट्रीय हिन्दू दल अध्यक्ष हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर विरोध जताते हुए कहा मै नूपुर शर्मा के बयानों का समर्थन करता हूं उन्होंने कुछ ग़लत नहीं कहा है हम नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल जी के साथ है।
बीजेपी ने राष्ट्रीय स्तर के इन दोनों नेताओं को निकालकर बहुत गलत फैसला लिया है, इन दोनों को सुरक्षा और सम्मान देने के बजाय मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए पार्टी से निकाल देना बिल्कुल अनुचित है इस तरह की गलत फैसला लेकर बीजेपी अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है, हम इस फैसले से नाराज होकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस्तीफा देते हुए विरोध जताते हैं।
जब राष्ट्रीय स्तर के बीजेपी नेता अपनी जान की भीख मांग रहे हैं तो उनके लिए हमारी जान की क्या किमत होगी? मुझे लगता है कहीं अगला कमलेश तिवारी नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल ना बन जाए।
इस देश में हिंदुओं की देवी देवताओं की अश्लील नग्न तस्वीर बनाने और हमारे आराध्य भगवान शिव एवं शिवलिंग पर अमर्यादित पोस्ट करने पर कोई धार्मिक भावना आहत नहीं होती है लेकिन जैसे ही कोई कुरान का हवाला देकर कोई सवाल उठा दे तो देश में दंगे होने लगते हैं और धार्मिक भावना आहत हो जाती है और पार्टी से निकाल दिया जाता है।
अपनी बात जारी रखते हुए रोशन पाण्डेय ने कहा कि PFI को बैन नही कर पा रहे थे तो नूपुर शर्मा को ही बैन कर दिया बीजेपी ने अगर दम है तो बीजेपी ओवैसी,मदनी,इमाम बुखारी को गिरफ्तार कर दिखाएं जो दिन रात हिंदुओं के विरुद्ध जहर उगलते रहते हैं या उनके लिए कोई अलग कानून हैं देश में? आजतक उनलोगो पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हिंदुवादी नेताओं का साथ छोड़ना बीजेपी का पुराना इतिहास रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग किया साथ ही सम्मान पूर्वक पार्टी में रखने की भी मांग किया है अन्यथा *जब तक पार्टी में शामिल नहीं किया जाता तब तक हम और हमारे कार्यकर्ता भाजपा को वोट नहीं देंगे*