सभी विद्यालयों एवं कार्यालयों में 10 सितम्बर को मनाई जाएगी भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त जी की 137वीं जयंती
अलीगढ़ 02 सितम्बर 2024 : भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त जी के जन्म दिवस के अवसर पर 10 सितम्बर को सभी स्कूल, कॉलेजों एवं कार्यालयों में भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त जी के 137 वें जन्मदिवस पर उनको पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं।
उक्त जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने डीआईओएस, बीएसए, जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी विद्यालयों एवं कार्यालयों में उक्त कार्यक्रम आयोजित कराया जाना सुनिश्चित करें।