अलीगढ़ 01 सितम्बर 2024 : जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रोहित कुमार ने अवगत कराया है कि विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत आवेदनों, प्रथम अपीलों को ऑनलाइन प्राप्त कर निस्तारित किये जाने के लिए एक वेब पोर्टल तजपवदसपदमण्नचण्हवअण्पद विकसित किया गया है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न स्तरों पर प्राप्त हो रहे आरटीआई आवेदनों, प्रथम अपीलों की समीक्षा में यह प्रतीत होता है कि अभी भी ऑफलाइन आरटीआई आवेदनों, प्रथम अपीलों की संख्या में अपेक्षित कमी नहीं आई है।
ऑफलाइन आवेदनों के स्थान पर ऑनलाइन ओवदनों का प्रोत्साहित किये जाने के लिए उक्त बैब पोर्टल का आमजन के मध्य व्यापक प्रचार–प्रसार किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने आमजन को सूचित किया है कि उ0 प्र0 में सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत आवेदनों, प्रथम अपीलों को ऑफलाइन के स्थान पर ऑनलाइन प्राप्त कर निस्तारित किये जाने के लिए विकसित बेब पोर्टल के माध्यम से ही भविष्य में जनसूचना के लिये आवेदन, प्रथम अपील करना सुनिश्चित करें।