Lok Sabha 2024 Result लोकसभा चुनाव में NDA शानदार प्रदर्शन के बाद अब तीसरी बार अपनी सरकार बनाएगा। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को इस आम चुनाव में 240 सीटें मिली हैं। यानी वो पूर्ण बहुमत के आंकड़े से 32 सीटें पीछे है।
जहां कभी भारत के अंदर बीते 10 सालों में नारे लगा करते थे कि नरेंद्र मोदी नहीं तो कौन देश की जनता से बड़ा ना कोई था और ना कोई है और ना कोई रहेगा यह लोकतंत्र की खूबसूरती है सही वक्त पर आइना दिखाना जानती है.
Lok Sabha Results 2024 : ऐसे में अगर उसे अब सत्ता में वापसी करनी है तो एनडीए के घटक दल टीडीपी (तेलगु देशम पार्टी) और जेडीयू ( जनता दल यूनाइटेड) जैसों पर निर्भर रहना होगा।
सूत्रों के अनुसार बीजेपी अपने तमाम घटक दलों से संपर्क साधना शुरू कर चुकी है जहां टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से भी संपर्क साधा गया है। सूत्रों के अनुसार चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने इस आम चुनाव में कुल 16 लोकसभा सीट जीती है। ऐसे में नायडू जिस तरह से अपने तीन सांसदों पर एक मंत्री पद मांग रहे हैं, अगर वो माना लिया गया तो नई सरकार में उनके कुल 5 केंद्रीय मंत्री हो सकते हैं। साथ ही चंद्र बाबू नायडू ने अपनी पार्टी के लिए लोकसभा अध्यक्ष का पद भी देने की मांग की है। इस विषय पर दोनों पार्टियों का अभी आधिकारिक रूप से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
PM Modi चंद्रबाबू नायडू के कंधे के दम पर बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री
दिल्ली का रस्ता लखनऊ से नहीं अंधरा प्रदेश से जाएगा
जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे का नारा लगाने वाले को भारतीय ने फैजाबाद लोकसभा से उठा फेका।
आपको बता दे नरेंद्र मोदी का इस बार जादू चल नहीं सका जहां जिस तरह से 370 पार और 400 पार के नारे लगा रहे थे वह नारा धारासही हुआ और जो एग्जिट पोल थे वह मोदी मीडिया पोल साबित हुआ। इसलिए इस बार यूपी हारने के बाद मोदी का सपना प्रधानमंत्री का अपने दम पर बना टूट गया और अब यह रास्ता आंध्र प्रदेश से दिल्ली की गाड़ी पर बैठाएगा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर जो यह तीसरी बार बनेंगे तो सबसे बड़ा सवाल यह है क्या बीजेपी को यह घमंड हो गया था कि सिर्फ नेतृत्व किसी को भी चुनाव में कहीं से भी टिकट देकर खड़ा होगा मोदी के चेहरा पर उसे जीता मिल जाएगी नतीजा तो कुछ और बयां कर रहे हैं और खुद मोदी जी को अपनी सीट निकालना बनारस के अंदर बड़ी मुश्किल पड़ गई हालांकि फिर भी एक लाख से ज्यादा वोटो का अंतर है लेकिन क्या यह अंतर काफी है।