मीरापुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर मजलिस ए इतिहास उल मुस्लिम के जिला अध्यक्ष मौलाना इमरान क़ासमी ने किया तूफानी दौरा, आपको बता दे की कभी भी विधानसभा में उपचुनाव की तारीख डिक्लेयर की जा सकती है कभी भी उपचुनाव का एलान हो सकता है,इसी के मद्दे नजर एमआईएम ने मीरापुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है उससे पहले एमआईएम का एक डेलिगेशन मीरापुर विधानसभा के अनेकों क्षेत्र में जाकर लोगों से खासकर जिम्मेदार लोगों से खुले मन से दानिशरान ए कौम से मशवरा लेकर के ऐलान किया की मछली से तहत उल मुस्लिमीन यूपी चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारने जा रही है क्या आपको यह मंजूर है क्या हमारा यह फैसला सही है सभी ने हाथ उठाकर मजलिस ए इत्तेहादुल
मुस्लिमीन के उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने को लेकर जोर दिया आपको बता दे कि पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महताब चौहान और कारी साजिद अनवार, बिजनौर लोकसभा प्रभारी गाड़ियों का एक लंबा काफिला लेकर खतौली से होते हुए जहां डॉक्टर महताब चौहान पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया उसी के साथ-साथ जोली गंग नहर पर भी डॉक्टर महताब चौहान का जिला अध्यक्ष
इमरान क़ासमी और उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया इसी के साथ पहले मीटिंग जोली में एप्पल फार्म हाउस पर हुई जिसमें सर्व समाज के लोगों में मजलिस के प्रति सहानुभूति दिखी। इसी के साथ जोली के मदरसा मदीनतुल उलूम में दानीश्वरान ए कौम, व कौम के जिम्मेदारान से इस विषय में बात की गई इसी के साथ तेवड़ा के मदरसा कासिमुल उलूम में मगरिब की नमाज पढ़ कर तेवड़ा
के रमभु वाले तालाब स्थित मोहम्मद अहसान के घर पर फरमान एडवोकेट की जेर ए निगरानी में एक बैठक की गई जिसमें गांव के जिम्मेदार लोग मौजूद थे उन लोगों ने भी मजलिस के प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारने के लिए जोर दिया इसी के साथ-साथ जैसे-जैसे दिन ढलता गया लोगों की संख्या बढ़ती गई तेवड़ा में अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल हुए तेवडा के बाद
ग्राम सिकंदरपुर में जगह-जगह ब्लॉक अध्यक्ष शफक्कत उर्फ सोनू की अध्यक्षता में ज़ोरदार स्वागत किया गया जिसके बाद काफिले का सीधा रुख मीरांपुर की और किया गया वहां भी कई जगहों पर नुक्कड़ सभाओं के साथ साथ स्वागत किया गया पहले एक बैठक जिला महासचिव इरफान मंसूरी की अध्यक्षता में नईम मंसूरी के आवास पर हुई उसके बाद नगर अध्यक्ष शाहनवाज अंसारी
और उनकी टीम ने स्वागत किया और फिर एक नुक्कड़ सभा हुई। इसी के साथ-साथ प्रोग्राम का समापन किया गया अभी यह सिर्फ शुरुआत थी शुरुआत में ही गाड़ियों की लंबी कतार देख कर विरोधियों में मानो खौफ पैदा कर दिया है अब देखना यही होगा कि जैसे ही उपचुनाव का ऐलान होता है तो मजलिस कितना दम दिखाती है मजलिस के नेता मजलिस के कार्यकर्ता अपने
विपक्ष के लोगों को कितना धचका देते हैं यह देखने वाली बात होगी गाड़ियों की लंबी लाइन एमआईएम के कार्यकर्ताओं का जज्बा, साथ ही तमाम बड़े-बड़े पदाधिकारियों के बुलंद हौसले देखकर कई लोगों के विचार बदलते दिखाई दिए हैं जो लोग समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी,बहुजन समाज पार्टी, और इसी के साथ कई अन्य पार्टियों के लोग जो आए दिन उनके कसीदे पढ़ते थे उनका राग जपते थे
एमआईएम के इस काफिले को देख उनके विचार भी बदले बदले नजर आने लगे हैं किसी ने क्या खूब कहा था की, बदले बदले मेरे सरकार नजर आते हैं , इसी तरह से मजलिस के कार्यकर्ताओं के हौसलों को देखते हुए विरोधियों के विचार बदलते दिखाई दे रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उपचुनाव का ऐलान होते ही मजलिस अपनी पूरी ताकत मीरापुर विधानसभा सीट पर
झोंकने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी,पदाधिकारी का कहना है कि अभी तो शुरुआत है आगे आगे देखना होता है क्या। जैसे किसी ने कहा है की,
इब्तिदा ए इश्क है रोता है क्या,
आगे आगे देख होता है क्या
ABUADRDA AKRAM News Writer Hindrashtra