अलीगढ़ 27 नवंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विज्ञान प्रबंधन एवं सीपीसी संकाय के 2024 बैच के सात छात्रों को हाइक एजुकेशन, डीएक्ससी टेक्नोलॉजी और टेली सीआरएम (फ्लैमन क्लाउड टेक) के माध्यम से बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर और एक्चुरियल साइंस और बिजनेस एनालिस्ट के रूप में चुना गया है।
टीपीओ साद हमीद ने बताया कि चयनित छात्रों में प्रतीक माहेश्वरी (एमबीए – हाइक एजुकेशन), काव्या चैहान (पीजीडीबीएम – हाइक एजुकेशन), मोहम्मद दानिश (एमबीए – हाइक एजुकेशन), जुबैर अतहर (एमबीए – टेली सीआरएम), फरहान सिद्दीकी ( एमबीए – टेली सीआरएम), मोहम्मद अहमद (एमसीए- टेली सीआरएम) और जियाद बिन अयूब खान (एमएससी सांख्यिकी – डीएक्ससी टेक्नोलॉजी) शामिल हैं।