Amu News अलीगढ 4 जुलाईः अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान और कला संकाय के पांच छात्रों को प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय (सामान्य) द्वारा आयोजित एक भर्ती अभियान के माध्यम से वैश्विक डेटा इंजीनियरिंग कंपनी इनोडेटा द्वारा चयनित किया गया है।
प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी (amu tpo officer) साद हमीद ने बताया है कि चयनित छात्रों में समन जहीर (पीएचडी सोशल वर्क), तसनीम सिराज (एमए राजनीति विज्ञान), मायदा खुर्शीद (एमए अंग्रेजी), आयशा मुमताज (एमए ईएलटी) और जैनब खान (एमए मनोविज्ञान) शामिल हैं।