अलीगढ़, 5 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लैण्ड एण्ड गार्डन विभाग द्वारा ज्वार की फसल की नीलामी दिनांक 9 जुलाई को प्रातः10ः30 बजे कार्यालय लैण्ड एण्ड गार्डन्स विभाग परिसर में होगी। इच्छुक व्यक्ति समय पर आकर बोली बोल सकते हैं।
लैण्ड एण्ड गार्डन्स विभाग के मेम्बर इंचार्ज प्रोफेसर ज़की अनवर सिद्दीकी ने कहा कि इच्छुक व्यक्ति फसल की नीलामी से पूर्व भली भांति देख ले बाद में किसी भी प्रकार का भ्रम मान्य नहीं होगा।
Land and Garden Department of Aligarh Muslim University
उन्होंने कहा है कि नीलाम कमेटी को यह पूर्ण अधिकार होगा कि बिना कारण बताये सर्वोच्च बोली को स्वीकार करे या न करे या नीलामी को स्थगित करे। नीलामी का अंतिम निर्णय नीलाम कमेटी में निहित होगा। किसी भी तरह का विवाद अलीगढ़ न्यायालय क्षेत्र तक सीमित हो।