AIMIM पार्टी जिला कार्यालय पर दिनांक 29-10-2023 को शाह कमाल अखाड़े वालों ने मोहम्मद दानिश कुरैशी पहलवान,अरमान अहमद कुरैशी,सरदार लवप्रीत पहलवान,आलम खान पहलवान,मोहम्मद सलमान पहलवान,गफूर खाँ पहलवान,रेहान पहलवान,शाहरुख पहलवान,फैजान पहलवान,आदि ने जिला अध्यक्ष यामीन खान अब्बासी,महानगर अध्यक्ष बुन्दूखाँ नेताजी का फूल माला पहनकर स्वागत किया.
जिला अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी एवं पार्टी की नीतियों से अवगत कराया राष्ट्रीय अध्यक्ष व पार्टी की नीतियों में आस्था रखते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने वालों का जिला अध्यक्ष यामीन खानअब्बासी महानगर अध्यक्ष बुन्दूखाँ नेताजी,जिला सचिव गुलशेर अहमद,महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नजीर अहमद हप्पू ,मुख्त्यार अब्बासी आदि ने फूल माला व पगड़ी पहनकर स्वागत कर सभी लोगों से पार्टी के लिए तन मन धन से काम करने एवं नये सदस्यों को पार्टी से जोड़कर अलीगढ़ में पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया इसपर सभी सदस्यों ने अलीगढ़ में पार्टी को मजबूत करने की सहमति जताई जिला अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष में सभी का शुक्रिया अदा किया .
निष्पक्ष खबरों से जुड़े रहने के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।
Follow the Hind Rashtra channel on WhatsApp: