Aligarh News AMU Non Teaching Staff की मांगे हुई पूरी कर्मचारियों के दबाव में झुके रजिस्ट्रार

amu non teaching staff protest के दबाव में प्रशासन ने कुछ मांगे को पूरी कर दी है बाकी के लिए आश्वासन दिया है आईए जानते हैं वह कौन सी मांगे हैं जो चर्चा में है और पूरी होने की बात की जा रही है।

Aligarh News आपको बता दे  ec member amu द्वारा नॉन टीचिंग स्टाफ की तरफ से मीटिंग में मांग रखी गई जिसके कारण कर्मचारियों के कुछ बिंदु पर चर्चा हुई और कुछ बातों को मान ली गई हालांकि घोषणा के दौरान स्टेज पर कर्मचारियों के बीच ec member professor mohammad shameem दिखाई दिए।

  • Amu Employee Non Teaching Staff के ज्वाइंट कमेटी के मेंबर रेहान ने बताया के adhoc टेंपरेरी लोगों का जो इंक्रीमेंट जुलाई 2023 से बाकी था उनको जनवरी 2024 की सैलरी में मिल जाएगी जिनकी संख्या हजार के करीब बताई जा रही है।
  • उन्होंने बताया कि DA 4% अडहॉक टेंपरेरी वालों के जनवरी 2023 और जुलाई 2023 से जो बकाया था उन लोगों को मिल जाएगा जिनकी तादाद 1295 लोगों की बताई जा रही है।
  • Amu Employee Protest  Pca जो एडहॉक टेंपरेरी लोगों का जून 2023 से रुका हुआ है उसके ऊपर जल्द विचार होगा और प्रशासन के तरफ से वह भी मिलने की उम्मीद बताई गई है।

AMU News पूरी डिमांड नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

Amu Non Teaching Staff Protest Demand 2690 कर्मचारियों का amu registrar और Amu Finance Officer के खिलाफ धरना प्रदर्शन उनकी मांग कई रूपों में है अलग-अलग लेवल के अलग-अलग कर्मचारी और उनके अलग-अलग मांग जो उनका दावा है की आधिकारिक तौर पर उन्हें मिलना चाहिए जो गवर्नमेंट के तरफ से मिल रहा है पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के तरफ से हम लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है जिसके पूरे तौर पर जिम्मेदार फाइनेंस ऑफिसर और रजिस्टर है।

फेसबुक पर वीडियो देखें। कर्मचारियों के आगे झुका प्रशासन जान लीजिए कौन-कौन सी बात मान ली गई धरना स्थल पर पहुंचे Controller और Proctor जानकारी दे रहे हैं।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की खबर पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो करें.

Follow the Hind Rashtra channel on WhatsApp:

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store