यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल में गठबंधन था जिले के खैर विधानसभा में दोनों नेता आने वाले थे अखिलेश यादव किसी कारण से नहीं आ पाए और वही जयंत चौधरी पहुंच गए चुनावी सभा के दौरान प्रेस के लिए जब तस्वीर निकल जा रही थी उस दौरान दो बार के विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान को स्टेज के पहले रो में जयंत चौधरी के साथ देख कुछ लोग बर्दाश्त नहीं कर पाए उन्हें धक्का दे दिया गया था।
इस घटना के बाद में मनाने के लिए डॉ मसूद अलीगढ़ उनके आवास पर पहुंचे थे और इस दौरान ऑल इंडिया इत्तिहादुल मुस्लिम के अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उनको अपने कंधे पर बैठने की बात कही थी की आओ जमीरउल्लाह, यह तुम्हारी पार्टी है तुम इसके मुखिया बानो।
वक्त बिता और आज समाजवादी पार्टी के नेता मुजाहिद परिवार के घर में शादी में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव।
और फिर कई दिनों से अलीगढ़ की राजनीतिक खामोश आवाज हाजी जमीलुल्लाह खान के घर पहुंचे अखिलेश यादव दोनों ने गुलदस्ता के साथ एक तस्वीर खिंचवाई बताया गया पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह को कई दिनों से बीमार होने के कारण राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं हो सके और अपने घर के दहलीज तक रह गए।
और इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी प्रमुख उनके निजी आवास उनका हाल-चाल जानने पहुंचे, हाजी जमीरउल्लाह दो बार के विधायक हैं और अलीगढ़ की राजनीति में जब तक सेहतमंद थे उन्होंने विपक्ष की भूमिका निभाई है लोगों के बीच में सबसे ज्यादा नाम का चर्चा है आज वक्त बदला तबीयत बदली और अपने आप को घर के दहलीज में कैद कर लिया और यही हाल-चाल जानने पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव उनके घर को पहुंचे।