Amu News RCA के छात्रों ने BPSC में लहराया परचम,सर सैयद के ख्वाब को कर रहे हैं पूरा

आरसीए के छात्रों ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफलता हासिल की

Amu News अलीगढ़ 30 नवंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आवासीय कोचिंग अकादमी में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे मोहम्मद फैसल खान, मोहम्मद जैद मसाब और मनव्वर हुसैन का चयन बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से क्रमशः राजस्व अधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक और वित्त प्रशासनिक अधिकारी के पद के लिए हुआ है।

Sir Syed Ahmad Khan के सपने को उड़ान दे रहे हैं यह छात्र

इस बीच, आरसीए के अन्य दो छात्र, मोहम्मद शम्स रजा और हबीबा बुखारी ने बीपीएससी, पटना द्वारा आयोजित 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में क्रमशः 30 और 176 रैंकिंग के साथ सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पद के लिए सफलता प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की है।

एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून और रजिस्ट्रार, मोहम्मद इमरान (आईपीएस) ने इन छात्रों को उनके चयन पर बधाई दी है, और कहा कि उनकी सफलता राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।

आरसीए के निदेशक, प्रोफेसर सगीर अहमद अंसारी ने मोहिबुल्लाह अंसारी (आईपीएस, बिहार कैडर) को आरसीए के छात्रों को परामर्श प्रदान करने, प्रेरक कक्षाएं लेने और विशेषज्ञों द्वारा अकादमी में आयोजित मॉक इंटरव्यू में भाग लेने के लिए अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store