Aligarh News डॉ समीर काजी की सतर्कता से जिला जज की जान बची

Aligarh News अलीगढ़ के जिला एवं सत्र न्यायधीश संजीव कुमार मंगलवार दोपहर 1:30 बजे अपनी कोर्ट में ही मौजूद थे। कोर्ट में सुनवाई के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा।

कुछ देर तक जब उन्हें राहत महसूस नहीं हुई कोर्ट में मौजूद डिस्पेंसरी इंचार्ज डॉक्टर सैयद समीर काजी ने तुरंत फर्स्ट एड देते हुए उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे।

जिला जज संजीव कुमार को रामघाट रोड स्थित वरुण ट्रॉमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर संजय भार्गव ने बताया कि उनकी हालत अब ठीक है। डरने की कोई बात नहीं है। चेस्ट पेन था, हार्ट अटैक नहीं आया था। फिलहाल उनकी जांचें की जा रही हैं।

अलीगढ़ के मशहूर हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अथर कमाल ने बताया डाक्टर सैयद समीर ने आज माननीय जज महोदय को समय से अस्पताल ले आए वक्त रहते उपचार संभव हुआ इसके लिए डॉक्टर समीर काजी साहब बधाई के पात्र हैं।