Aligar News पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उठ रहे हैं गंभीर सवाल

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने में आखि़र प्रशासन,जनप्रतिनिधि क्यों साधे हुए हैं चुप्पी.

राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश चेयरमैन व जिलाध्यक्ष का सम्मान करते पत्रकार बंधु
अलीगढ़। राष्ट्रीय मीड़िया महासंघ के तत्वावधान में अलीगढ़ महोत्सव् एवं राजकीय कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के मुक्ताकाश मंच पर द्वितीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले कलमकार बंधुओं के साथ आए दिन हो रहे उत्पीड़न की ख़बरों को लेकर चिंता व्यक्त की और पत्रकारों के मामले में शासन-प्रशासन की ओर से लचर कार्यशैली पर भी निशाना साधा और कहा कि आखिरकार पत्रकारों का जो नैतिक कर्तव्य है यदि वह खबर को अपने बैनर में प्रकाशित कर रहा है यूं तो समय-समय पर सरकार के द्वारा पत्रकार हितों की कई बातें सामने निकल कर आती हो, परंत जिम्मेदारों पर उनका कोई असर नहीं दिखता है ।

आखिर कार सरकार कब तक पत्रकार सुरक्षा कानून पर ध्यान देगी, यह चिंतन का विषय है। ऐसे में सरकार आखिरकार पत्रकार हितों पर क्यों संज्ञान नहीं ले रही। इसलिए सरकार पर सवाल उठना स्वाभाविक है। पत्रकार देश हित, समाज हित एवं सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अपनी लेखनी से प्रचार-प्रसार कर जन-जन तक पहुंचाने में अग्रिम भूमिका निभाते है बदले में सरकार से सिर्फ और सिर्फ़ अपनी सुरक्षा की मांग उठाते है, क्या सरकार पत्रकारों को लेकर जरा भी संवेदनशील नहीं है, और यदि हैं तो कृपया जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू कर, पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उक्त विचार जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय मीड़िया महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र राघव ने व्यक्त किये।

राष्ट्रीय मीडिया महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक का ऐलान

पत्रकारों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने से पहले से कराई जाए एसपी स्तर के अधिकारी से जांच

पत्रकार सम्मेलन में दीप प्रज्जवलित करते पत्रकार व मुख्य अतिथि

राष्ट्रीय मीडिया महासंघ के द्वारा अलीगढ़ के मुक्ताकाश मंच पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के महामंत्री आरपी शर्मा के द्वारा की गई तो वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मीडिया महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ मनु सिंह तोमर रहे तो वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि यासीर अली फाउंडर व अतिथियों में मोहम्मद अकरम खान आज तक से ,मोहम्मद सोहेल ईटीवी भारत से ,मुकेश भारद्वाज शहीदी दरिया से, डॉक्टर मुजाहिद आर के अस्पताल से, खालिद अंसारी वरिष्ठ पत्रकार व अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश संयोजक एबीपी नेटवर्क के पत्रकार के द्वारा कार्यक्रम में शिरकत की गई,

अलीगढ़ के ग्रामीण अंचल के पत्रकारों द्वारा इस कार्यक्रम में शिरकत की कार्यक्रम्बका उद्देश्य पत्रकारों को एकजुट करना था कार्यक्रम के संबोधन के दौरान आरपी शर्मा के द्वारा कार्यक्रम को लेकर पत्रकारों को एकजुट रहने का संदेश दिया है साथ ही आरपी शर्मा के द्वारा कहा गया जिस तरह से पत्रकारों के द्वारा एक दूसरे की टांग खींचने का काम किया जाता है इस पर रोक लगनी चाहिए आपसी मतभेद भुलाने के बाद पत्रकारों को एक मंच पर आकर खड़ा होना चाहिए जिससे पत्रकारों को एकजुट किया जासके, पत्रकारों की अगर बात कही जाए तो एक दूसरे पर कटाक्ष करने से पत्रकारों में आपसी तनाव बढ़ता है, जिसकी वजह से इसका फायदा सीधा अन्य लोग उठाते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए अगर ऐसा हुआ तो पत्रकार कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे पत्रकारों को एकजुट रहने के लिए पुरानी कमियों को दूर करके आगे आकर एक बैनर तले एक जुटता दिखानी होगी, मोहम्मद अकरम खान के द्वारा कहा गया जिस तरह से आज जो कार्यक्रम हुआ है वह सराहनीय है कार्यक्रम की जो पहल है वह पत्रकारों को एक संगठन के नीचे लाने की है यह एक अच्छी सोच है कार्यक्रम के संयोजक मुशीर अहमद खान के द्वारा की गई है भारतीय मीडिया महासंघ के बैनर तले जो कार्यक्रम आज हो रहा है इसका मुख्य उद्देश्य झाड़ू की तरह पत्रकारों को इकट्ठा कर करके आगे लाना है जिससे पत्रकार एकजुट हो सके, पत्रकारों के द्वारा जो आपस में सामंजस्य बिगाड़े जारहे हैं उनको खत्म किया जा सके इसको लेकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं मुशीर अहमद खान की यह सराहनीय पहल है वही सोहेल अहमद खान के द्वारा कहा गया जिस तरह का दौर डिजिटल दौर आ चुका है इस दौर में पत्रकारों के द्वारा खबर लिखना काफी कठिन है हर राह पर कठिनाई आएगी लेकिन सच हमेशा लिखते रहो आप सच लिखते रहो परेशानी आएगी लेकिन आपको लोग एक अच्छे कलमकार के नाम से पहचानेंगे, वही कार्यक्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा बताया राष्ट्रीय मीडिया महासंघ के द्वारा यह अलीगढ़ के मंच पर जो कार्यक्रम चल रहा है इस कार्यक्रम को लेकर अलीगढ़ के कार्यक्रम के संयोजक मुशीर अहमद खान के द्वारा जो मेहनत की है वह कार्यक्रम में बखूबी दिखाई दे रही है एक नई सोच के साथ राष्ट्रीय मीडिया महासंघ बड़ी शुरुआत करने वाला है दर्जनों पत्रकारों को एकजुट करने के लिए राष्ट्रीय मीडिया महासंघ के द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं जो लोग सदस्यता लेना चाहते हैं वह सदस्यता लें और एक दूसरे पत्रकारों का मनोबल बढ़ाएं।

कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद अनवर खान, खालिद रशीद, मोहम्मद शादाब, सैयद शादाब अली,फखरुद्दीन अहमद, धर्मेंद्र सिंह राघव, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद यामीन, मोहम्मद आबिद, बबलू खान, सैजी सिद्दीकी, संजय भारद्वाज इंद्रजीत प्रेमी सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store