फॉर्मर रजिस्ट्री न कराने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का नहीं मिलेगा लाभ

जिले में 305766 किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लाभार्थी

अब तक मात्र 4778 किसानों की हुई है फॉर्मर रजिस्ट्री

अपने गांव या आसपास संचालित जनसेवा केंद्र के माध्यम से कराएं फॉर्मर रजिस्ट्री

प्रखर कुमार सिंह, सीडीओ, अलीगढ़।

अलीगढ़ 24 दिसंबर 2024 : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त पाने के लिए जिले के किसानों को एक अनिवार्य प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सरकार ने घोषणा की है कि किसान निधि का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने अपनी फार्मर रजिस्ट्री समय पर पूरी कर ली है।

मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को सूचित किया है कि डिजिटल युग में पारदर्शिता की ओर कदम बढ़ाते हुए सरकार ने ’’एग्री स्टैक’’ के सहयोग से किसानों के डेटा को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संरक्षित करने का महत्वाकांक्षी कदम उठाया है। इसका उद्देश्य केवल किसानों को पारदर्शी रूप से सरकारी योजनाओं का लाभ देना है, बल्कि उनकी पहचान को सुरक्षित और आसान बनाना भी है। यह योजना किसानों की भलाई के साथसाथ कृषि क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगी।

31 जनवरी 2025 की समय सीमा %

सीडीओ ने स्पष्ट किया है कि 31 जनवरी 2025 तक फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों को पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली आगामी किश्त की धनराशि से वंचित कर दिया जाएगा। इसके अलावा वह फसल बीमा, कृषि सब्सिडी और किसान क्रेडिट कार्ड जैसे लाभों से भी वंचित रह सकते हैं। सीडीओ ने बताया कि जिले में 305766 किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लाभार्थी हैं जिसके सापेक्ष अब तक मात्र 4778 किसानों द्वारा ही फॉर्मर रजिस्ट्री कराई गई है। उन्होंने सभी किसान बन्धुओं से आग्रह किया है कि फार्मर रजिस्ट्री की कार्यवाही निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लें, अन्यथा की स्थिति में जिले के बहुत से पात्र किसान शासकीय योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह जाएंगे।

कैसे करें फार्मर रजिस्ट्री %

सीडीओ ने बताया कि किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया बेहद सरल और सुलभ बनाई गई है। किसान https://upfr.agristack.gov.in पर जाकर स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही किसान “Farmer Registry UP” ऐप डाउनलोड कर अपने मोबाइल फोन से रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यदि ऑनलाइन प्रक्रिया में किसी को समस्या हो, तो वे नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर मदद ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान मोबाइल OTP और फेस आईडी की सहायता से प्रक्रिया को सरल और सुरक्षित बनाया गया है।

फार्मर रजिस्ट्री का उद्देश्य और व्यापक महत्व %

सीडीओ ने बताया कि सरकार की मंशा है कि फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से केवल किसानों को योजनाओं का सीधा लाभ मिले, बल्कि जमीनों की धोखाधड़ी पर भी रोक लगाई जा सके। फार्मर रजिस्ट्री यह स्पष्ट हो सकेगा कि किस किसान के पास कितनी जमीन है और उसकी उपयोगिता

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store