Aligarh News अल्पसंख्यक विभाग द्वारा मुंशी, मौलवी एवं आलिम की परीक्षा-2025 के लिए समय सारणी जारी

अलीगढ़ 23 दिसंबर 2024 : उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी (सेकेण्डरी फारसी, अरबी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी) फारसी, अरबी परीक्षा वर्ष-2025 के परीक्षा आवेदन-पत्र भरे जाने से सम्बन्धित समय-सारिणी उपलब्ध कराते हुए परीक्षा वर्ष 2025 की कार्यवाही से जिले के मान्यता प्राप्त मदरसों में मुंशी, मौलवी एवं आलिम स्तर के प्रत्येक मदरसे से परीक्षा फार्म भराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधि गोस्वामी ने उक्त जानकारी देते हुए जिले के मुंशी, मौलवी एवं आलिम स्तर की मान्यता प्राप्त मदरसों के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है कि मदरसा परीक्षा 2025 की समय सारणी के अनुसार मदरसा परीक्षा 2025 सम्बन्धी कार्यवाही ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने स्पष्ट किया कि मुंशी, मौलवी एवं आलिम स्तर की मान्यता प्राप्त मदरसों के द्वारा अगर आवेदन नहीं किये जाते है तो उनके विरूद्ध उ0प्र0 अशासकीय अरबी और फारसी मदरसा मान्यता प्रशासन एवं सेवा विनियमावली 2016 में निहित व्यवस्थान्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

उन्होंने मदरसा बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए जारी समय सारिणी की जानकारी देते हुए बताया कि
31 दिसंबर तक मदरसे के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं का परिषद की मुशी, मौलवी(सैकेण्डरी फारसी/अरबी), आलिम- (सीनियर सेकेण्डरी फारसी/अरबी) परीक्षा वर्ष 2025 के आवेदन पत्रों को मदरसा पोर्टल ऑनलाईन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर तक निर्धारित परीक्षा शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से राजकीय कोष में जमा कराया जा सकता है। 02 जनवरी 2025 तक मदरसे के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रों को नियमानुसार मदरसा पोर्टल पर लॉक किया जाएगा।

06 जनवरी तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा परीक्षा आवेदन पत्रों को आनलाइन मदरसा पोर्टल पर सब्देहास्पद डाटा को सम्मिलित करते हुए लॉक किया जाएगा। 04 जनवरी से 11 जनवरी तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा परीक्षा वर्ष 2025 के लिए परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करते हुए ऑनलाईन मदरसा पोर्टल पर परीक्षा केन्द्रों का डाटा फीड किया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों का डाटा फीड किये जाने के उपरान्त 11 जनवरी से 15 जनवरी तक परीक्षा केन्द्रो पर सम्मिलित होने वाले मदरसों की ऑनलाईन मदरसा पोर्टल पर मैपिंग की जाएगी और 21 जनवरी 2025 को परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र उपस्थिति पत्रक एवं डेस्क स्लिप जारी की जाएगी।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store